मौत से पहले यमराज के संकेत जाने इन हिंदी

मौत से पहले यमराज के संकेत जाने एक दिन मौत तो सबको आना है लेकिन मौत से पहले कुछ संकेत दिखाई देने लगते है आगे जाने मौत से पहले के संकेत जाने इन हिंदी

    मौत से पहले यमराज के संकेत जाने एक दिन मौत तो सबको आना है लेकिन मौत से पहले कुछ संकेत दिखाई देने लगते है आगे जाने मौत से पहले  के संकेत

    इस सच को कोई नहीं बदल सकता, लेकिन कब हमारी मृत्यु हो सकती है, इसका पता पहले ही लग जाता है। माना जाता है कि यमलोक के दूत हर इंसान को उसकी मौत से पहले यमराज के 4 संदेश भेजते हैं, जिनसे यह समझा जा सकता है कि अब उसका अंतिम समय आने वाला है

    मौत क्या है और मौत कैसे होती है यह आपको तो पता ही है क्योकि मौत कभी भी आ सकती है | यह ऊपर वाले के हाथ मे होता है जो भी दुनिया मे आया उसे एक न एक दिन वापस भी जाना है लेकिन मौत से पहले यमराज सबको 4 संदेश देते है कि संभल जाओ मौत आने वाली है | जिंदगी मे कुछ अच्छा करना है तो करलों घर परिवार के लिए कुछ प्रबंध करना है तो कर लो

    maut ke sanket

    मौत से पहले यमराज के संकेत जाने

    आप यकीन करे या न करे लेकिन यह है बिलकुल सच की मौत से पहले यमराज पहले ही संकेत देना शुरू कर देते है आपके जिंदगी अब द इंड होने वाली है ऐसा माना जाता है कि हर शख्स के मरने से पहले उसे यमराज कुछ शारीरिक संदेश देते है अगर आपके साथ ऐसा हो तो आप समझ जाए आपका बुलावा आने वाला है
    • पहला संकेत - बालो का सफ़ेद होना
    • दूसरा संकेत - दाँत गिरना
    • तीसरा संकेत - ज्ञानेन्द्रियों का कमजोर होना
    • चौथा संकेत - शरीर के अंगो का काम करना बंद होना
    यही वह चार संदेश है जिसे यमराज मौत या मारने से पहले भेजते है | अब यह आप पर निर्भर करता है की मौत आने से पहले हम इन संदेशो को समझ पाते है या नहीं 

    खैर जो भी हो लेकिन हर इंसान को एक ना एक दिन यहा से जाना ही है और मरने के बाद क्या होगा किसे पता शास्त्रो और पुराणो के हिसाब से पापियो को नर्क और अच्छे लोगो को स्वर्ग मे जगह दी जाएगी तो आप से हम यही कहेंगे कि कोई बुरा काम किया हो तो उसकी माफी अभी मांग ले और आगे से कोई भी बुरा काम न करे क्योकि मौत कब और किसे आ जाए क्या पता |
    तुम जियो हजारो साल, साल के दिन हो 50 हजार 

    👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे

    Iklan Atas Artikel

    Iklan Tengah Artikel 1

    Iklan Tengah Artikel 2

    Iklan Bawah Artikel