किडनी इन्फेक्शन ट्रीटमेंट इन हिंदी Kidney Infection

किडनी इन्फेक्शन ट्रीटमेंट इन हिंदी Kidney Infection किडनी को मजबूत करने के लिए क्या खाना चाहिए kidney infection treatment in hindi किडनी का देसी इलाज

किडनी इन्फेक्शन ट्रीटमेंट इन हिंदी Kidney Infection किडनी को मजबूत करने के लिए क्या खाना चाहिए किडनी का देसी इलाज क्या है?

Kidney Infection Treatment in Hindi : किडनी हमारे शरीर का अहम पार्ट्स है इसलिए किडनी इन्फेक्शन होने पर घरेलु उपाय से लेकर डॉक्टर परामर्श करना बेहद जरुरी है ऐसे में हम आपको किडनी इन्फेक्शन के घरेलू उपाय दवा इलाज के बारे में साथ ही किडनी की बीमारी होने से पहले कुछ संकेतो के बारे में जानकारी दे रहे है

किडनी ख़राब होने का मुख्य कारण गलत खान पान अत्यधिक शराब का सेवन इत्यादि होते है किडनी इन्फेक्सन के कारण आपको किडनी डिजीज हो सकता है और यही नहीं नहीं यह आपके किडनी फेल होने कि वजह बन सकता है किडनी इन्फेक्शन होने के कई संकेत आप महसूस कर सकते है 

किडनी इन्फेक्शन ट्रीटमेंट इन हिंदी Kidney Infection

किडनी इन्फेक्शन के लक्षण इन हिंदी

किडनी इन्फेक्शन के लक्षण इन हिंदी Kidney Infection Symptoms in Hindi - किसी को किडनी बीमारी है इसको कुछ संकेत से पकड़ा जा सकता है तो आगे जाने किडनी की बीमारी होने के 10 संकेत क्या है :
  • किडनी इन्फेक्शन के लक्षण निम्न हो सकते है -
  • किडनी की समस्या होने पर -
  • व्यक्ति को ठण्ड का अनुभव करता है चाहे भले ही बहार अत्यधिक गर्मी हो
  • किडनी के मरीज को थकान अत्यधिक महसूस होता है
  • क्योकि किडनी का का'म होता है शरीर में Erythropoietin या EPO बनाना
  • लेकिन किडनी समस्या होने पर यह नहीं बन पाटा या कम मात्रा में बनता है
  • इसलिए ठण्ड का अनुभव किया जाता है
  • किडनी की समस्या होने पर सांस फूलना बिना किसी मेहनत वाले कार्य के बिना तो इसे इग्नोर न करे
  • चेहरे हाथ पैर इत्यादि में सुजन भी किडनी ख़राब होने के संकेत में शामिल है
  • अगर किडनी मे समस्या होती है तो खासकर पैर के तलवे और पंजे सूज जाते है
  • और रोजमर्रा के काम करने में व्यक्ति को समस्या होने लगती है
  • किडनी का काम होता है शरीर के सभी कचड़े को निकाल कर शरीर को साथ सुथरा रखना
  • अगर इसमें समस्या होने पर इस क्रिया को किडनी नहीं कर पाता ऐसे में शरीर में कचरा जमा होता है
  • इसके कारण कई तरह के इन्फेक्शन और खुजली की समस्या देखने को मिलती है
  • किडनी ख़राब होते ही खून कि खराबी और गंदगी बनने लगती है
  • इसे युरेनिमा नाम से जाता है -
  • इसकी वजह से मुह से बदबू आना और खाने का स्वाद बदल जाना जैसे लक्षण दिखाई देते है साथ ही वजन भी कम होने लगता है
  • किडनी का काम यूरिन बनाना होता है और जब किडनी खराब होती है
  • तो आपको कुछ बदलाव महसूस होता है -
  • रात में सोते समय उठकर पेशाब करने जाना, अत्यधिक पेशाब का लगना साथ ही गॉडब्लेडर में प्रेशर का अताधिक होना
  • किडनी कि समस्या होने पर पेट का ख़राब होना, उल्टी दस्त जैसी समस्या देखने को मिलती है
  • किडनी यूरीन बनाती है और इसीलिए यूरीन में बदलाव होने लगता है
  • कई बार यूरीन में झाग जैसा दिखता है वो इसलिए होता है क्योंकि शरीर से ज्यादा मात्रा में यूरीन जा रही है.
  • साथ ही गाढ़े रंग की यूरीन होती है और ये साफ तौर पर किडनी की बीमारी का संकेत देती है.
  • किडनी की बिमारी होने पर सोचने समझने कि क्षमता भी ख़तम होने लगती है और ज्यादातर चीजे भूल जाने लगते है

किडनी इन्फेक्शन ट्रीटमेंट इन हिंदी

किडनी इन्फेक्शन ट्रीटमेंट इन हिंदी Kidney Infection : अगर आप किडनी इन्फेक्शन से बचना चाहते है तो किडनी इन्फेक्शन के घरेलू उपाय कर सकते है इससे आपको किडनी समस्या ठीक हो सकती है आइये जानते है किडनी इन्फेक्शन के घरेलू उपाय दवा इलाज :
  • अगर आपको अपने किडनी को बेहतर तरीकें से साफ़ सुथरा करना है -
  • बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते है
  • बेकिंग सोडा किडनी इन्स्फेक्सन को रोंकने में कारगर है
  • इसलिए इसे किडनी इन्फेक्शन के घरेलु उपचार के लिए प्रयोग में लिया जाता है
  • लहसुन का प्रयोग -
  • किडनी इन्स्फेक्सन को रोकने लिए काफी बेहतर विकल्प है
  • लहसुन में ह्रदय रोग को कम करने वाले गुण पाए जाते है
  • तो आपको सुबह में खाली पेट २ से ३ क्ली खाना चाहिए
  • इसकी एंटीबैक्टीरियल, एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटी-फंगल प्रॉपर्टी किडनी बीमारी से बचाती है
  • अंडा का सेवन भी किडनी कि समस्या को ख़त्म करने में कारागार है
  • तो अंडे के सफ़ेद भाग को अपने खानपान में जोड़ सकते है
  • इसके सेवन से जल्दी ही आपके किडनी में सुधार देखने को मिलेगा
  • लेकिन आपको अंडे के पीले भाग का सेवन नहीं करना है
  • लाल शिमला मिर्च में विटामिन ए , बी-6 , फोलिक एसिड और फाइबर के भरपूर मात्रा में पाए जाते है।
  • सेब का सिरका सबसे लोकप्रिय घरेलू उपचारों में से एक है।
  • एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर सेब का सिरका किडनी इन्फेक्शन की समस्या को दूर करने में सहायता करता है।
  • हर रोज़ एक गिलास गर्म पानी के साथ दो चम्मच सेब के सिरके का सेवन करने से किडनी बैक्टीरियल इन्फेक्शन से बची रहती है
इस तरह से आप अपने किडनी को स्वस्थ रख सकते है  साथ ही किडनी को मजबूत करने के उपाय अजमा सकते है

यह भी पढ़े -