नक्को शाह बाबा दरगाह धर्मशाला गोरखपुर Nakko Shah Baba Dargah Gorakhpur
नक्को शाह बाबा दरगाह धर्मशाला गोरखपुर Nakko Shah Baba Dargah Gorakhpur नक्को शाह बाबा की दरगाह गोरखपुर के धर्मशाला पुल के नीचे मौजूद है नक्को शाह बाबा
Nakko Shah Baba Dargah Gorakhpur नक्को शाह बाबा की दरगाह गोरखपुर के धर्मशाला पुल के नीचे मौजूद है नक्को शाह बाबा दरगाह पर बहुत से श्रद्धालु हर दिन आते है और अपने मन की मुराद मागते है लेकिन इस दरगाह पर गुरुवार को विशेष भीड़ देखने को मिलती है क्योकि यह दिन इस्लाम के अनुसार शुभ माना जाता है इसलिए इस दिन लोगो का मजमा लगा रहता है नक्को शाह बाबा दरगाह गोरखपुर के बारे में एक कहानी बहुत ही प्रचलित है आगे जाने क्या
Nakko Shah Baba Dargah Gorakhpur Story
Nakko Shah Baba Dargah Gorakhpur नक्को शाह बाबा दरगाह आज के समय में गोरखपुर के जिस स्थान पर मौजूद है वह मकान जिस व्यक्ति का था वह नहीं चाहता था कि यहाँ पर कोई फ़क़ीर रहे ऐसे में नक्को शाह बाबा को दरगाह वाले स्थान से मकान के मालिक ने हटाने का प्रयास किया इसके लिए मकान के मालिक ने कुछ लोगो को बुलाया और नक्को शाह बाबा को गाडी में [ जीप ] में बैठकर दूर कही जंगल में ले जाकर छोड़ दिया लेकिन जब मकान का मालिक नक्को शाह बाबा को जंगल में छोड़कर वापस दरगाह वाले स्थान पर आया तो क्या देखता है कि नक्को शाह बाबा पहले से मौजूद है
इस तरह मकान का मालिक हैरान हो जाता है लेकिन दुबारा से नक्को शाह को जंगल में छोड़ता है और दुबारा से नक्को शाह बाबा उसके लौटने से पहले ही दरगाह वाले स्थान पर मौजूद रहते है
इस तरह करामात देखकर मकान मालिक डर जाता है और नक्को शाह बाबा को दरगाह वाले स्थान पर रहने कि इजाजत दे देता है
तो आज के समय में जो दरगाह आप देख रहे है वह नक्को शाह बाबा की है और साथ ही नक्को शाह बाबा दरगाह पर एक ललिया नाम की महिला रहती है कहा जाता है की यह महिला नक्को शाह बाबा मुरीद है और ललिया नक्को शाह बाबा कि दरगाह पर ही रहती है
श्रद्धालु का मानना है अगर आप किसी तरह की मुराद लेकर आते है और ललिया को अपने मनमर्जी से मिठाई पैसा या अन्य कुछ देते है और उसे वह स्वीकार कर ले तो समझे आपके मन मुराद पूरी हो जायेगी