जजाकल्लाह का जवाब Jazakallah reply in Hindi

जजाकल्लाह का जवाब Jazakallah reply in Hindi जजाकल्लाह का मतलब एंव जजाकल्लाह खैर का अर्थ मतलब जजाकल्लाह खैर का जवाब Jazakallah meaning in Hindi

    जजाकल्लाह का जवाब Jazakallah reply in Hindi: इस्लाम धर्म में ऐसे बहुत से शब्द है जो सामन्य रूप से बोल में प्रयोग किया जाता है ऐसे में बहुत से लोग जजाकल्लाह का जवाब की जानकारी चाहते है आइये जाने जजाकल्लाह का जवाब अर्थ मतलब हिंदी में

    Jazakallah meaning in Hindi: जजाक जो शब्द है वह जजा से लिया गया है. एक अरबी अंग्रेजी डिक्शनरी अल मवरीद में इसका जिक्र मिलता है जजाकल्लाह खैर का मतलब जवाब दो तरह के होते है और दोनों जवाब एक दुसरे के विपरीत है

    Jazakallah reply in Hindi

    जजाकल्लाह का अर्थ मतलब

    Jazakallah Khair Meaning in Hindi: जजा शब्द के दो मतलब निकाले जाते है पहला सवाब और दुसरा सजा इसलिए कभी भी केवल 'जज़ाकअल्लाह' कहने से बचना चाहिए इसलिए कभी भी इस शब्द का इस्तेमाल करे तो आपको 'जज़ाकअल्लाह ख़ैर' कहना चाहिए
    • जज़ाकअल्लाह खैर यानी आप पर अल्लाह का सवाब हो और आप पर बेहतर हो तो आपको हमेसा जज़ाकअल्लाह खैर कहना चाहिए और जज़ाकअल्लाह केवल कहने से बचना चाहिए
    • जज़ाकअल्लाह खैर मर्द और औरत के लिए भी अलग है जैसे मर्द के लिए "जज़ाकअल्लाह खैर" और औरतो के लिए 'जज़ाकी अल्लाहू खै़र' और एक से ज्यादा लोगों के लिए 'जज़ाकुम अल्लाहू खै़र' कहना सही होता
    • जज़ाकअल्लाह खै़र के साथ कुछ लोग 'बारकल्लाहू फीक़' भी मिलाकर कहते है तो इसका मतलब है : 'अल्लाह तआला की रहमत/बरकत आप पर हो'

    जज़ाकल्लाह का जवाब इन हिंदी

    Jazakallah Reply And Meaning in Hindi: जजाकल्लाह का मतलब एंव जजाकल्लाह खैर का अर्थ मतलब अभी आपको पता है ऐसे में आगे जाने जजाकल्लाह का जवाब आपको कैसे देना चाहिए
    • एक व्यक्ति दुसरे व्यक्ति के लिए नेकी का काम किया तो इसके बदले में नेकी करने वाले के लिए दुसरा व्यक्ति जज़ाकअल्लाहू खैरन कहता है जिसका मतलब नेकी करने वाले व्यक्ति की तारीफ़ की जा रही है
    • उमर इब्न ख़त्ताब (रज़ि.) ने फरमाया ने फरमाया है अगर 'जज़ाकअल्लाहू खै़रन बोलना बहुत ही सवाब वाला शब्द है इसलिए सभी इस्लाम के मानने वाले लोगो को यह आम भाषा में प्रयोग एक दुसरे के लिए करना चाहिए
    • हदीस : एक बार उसैद बिन हैदर (रज़ि.) ने रसूलुल्लाह (ﷺ) से फरमाया — या रसूलुल्लाह (ﷺ) जज़ाकअल्लाहू खैरन तो जवाब में रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फरमाया, "व अन्तुम फा जज़ाकुम अल्लाहु खै़रन" (और आपको भी, अल्लाह आपको भी अच्छा सिला अता फरमाए
    • उम्मीद है आपको जज़ाकल्लाह का जवाब और जज़ाकल्लाह का अर्थ मतलब मीनिंग इन हिंदी समझ में आ गई होगी
    यह पढ़े:

    👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे

    Iklan Atas Artikel

    Iklan Tengah Artikel 1

    Iklan Tengah Artikel 2

    Iklan Bawah Artikel