Gorakhpur Ghumne ki Jagah in Hindi : गोरखपुर में घूमने वाली जगह स्थान
Gorakhpur Ghumne ki Jagah in Hindi गोरखपुर में घूमने वाली जगह स्थान गोरखनाथ मंदिर, विष्णु मंदिर, रामगढ़ ताल गोरखपुर में चिड़िया घर, नौका विहार रेलवे
Gorakhpur Ghumne ki Jagah in Hindi गोरखपुर में घूमने वाली जगह स्थान : गोरखपुर सीएम सिटी के नाम से जाना जाता साथ ही इसे नवाबो का शहर भी कहा जाता है आगे जाने Gorakhpur Ghumne ki Jagah in Hindi गोरखपुर में घूमने वाली जगह स्थान के बारे में
Gorakhpur Ghumne ki Jagah in Hindi : गोरखपुर में घूमने वाली जगह स्थान
गोरखपुर में घुमने वाले कई स्थान है लेकिन कुछ प्रमुख स्थान या जगह जो है उनके बारे में आज आपको जानकारी दे रहे है तो चलिए जानते है गोरखपुर के पांच घुमने वाले स्थान के बारे में
- गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर : गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर का सबसे पोपुलर मंदिर है इसकी मंदिर की सुन्दरता देखने लायक है गोरखपुर रेलवे स्टेशन से करीब 4 किलोमीटर की दुरी पर गोरखनाथ मंदिर स्थित है. गोरखनाथ मंदिर में हर साल मकरसंक्रांति त्यौहार पर खिचड़ी का मेला लगाया जाता है और यह मेला पुरे एक महीने के लिए होता है.
- विष्णु मंदिर गोरखपुर : अगर आप गोरखपुर घुमने आये है तो आपको गोरखपुर रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर पर स्थित विष्णु मंदिर देखना चाहिए. यह मंदिर 12वी शताब्दी में बनाया गया है इस मंदिर में विष्णु जी प्रतिमा काले कसौटी पत्थर से बना हुआ है कहा जाता है इस मंदिर के बनने से पहले एक पत्थर यहाँ हुआ करता था जिस पत्थर पर आसपास के लोग अपने हथियार जैसे चाक़ू कुदाल, और अन्य औजार को धार लगाने आते थे लेकिन एक दिन यह पठार औजार में धार लगाते समय अपने स्थान से हट गया और पत्थर के नीचे विष्णु जी की प्रतिमा निकली और वही आज विष्णु मंदिर में विराजमान है
- रामगढ़ ताल गोरखपुर : रामगढ़ ताल रेलवे स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर पर स्थित है रामगढ़ ताल का इतिहास काफी पुराना है और एक कथा काफी पोपुलर है आज के समय में रामगढ़ ताल गोरखपुर में घुमने के लिए नौका विहार, चिड़िया घर मौजूद है जहाँ पर आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा
- विनोद वन गोरखपुर : रेलवे स्टेशन से 9 किलोमीटर दूर गोरखपुर-कुशीनगर मार्ग पर अत्यन्त सुन्दर एवं मनोहारी छटा से पूर्ण मनोरंजन केन्द्र (पिकनिक स्पॉट) स्थित है जहाँ बारहसिंघे व अन्य हिरण, अजगर, खरगोश तथा अन्य वन्य पशु-पक्षी विचरण करते हैं। यहीं पर प्राचीन बुढ़िया माई का स्थान भी है, जो नववर्ष, नवरात्रि तथा अन्य अवसरों पर कई श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है
- रेलवे म्यूजियम गोरखपुर : यह गोरखपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 3 किलोमीटर पर स्थित है रेलवे म्यूजियम में संग्राहलय से लेकर एक बढ़िया पार्क और खाने के लिए रेस्तरो ट्रेन के अन्दर देखने को मिलता है बच्चो के लिए खेल और इंजॉय के लिए बहुत कुछ यहाँ पर मौजूद है जैसे : बच्चो के लिए ट्रेन, झुला कई प्रकार के के इत्यादि
👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे