भीम यूपीआई आईडी कैसे बनाएं Bhim UPI ID Kaise Banaye In Hindi
भीम यूपीआई आईडी कैसे बनाएं Bhim UPI ID Kaise Banaye In Hindi भीम यूपीआई आईडी बनाने का तरीका कैसे बनाएं भीम ऐप के फायदे और नुकसान
भीम यूपीआई आईडी कैसे बनाएं Bhim UPI ID Kaise Banaye In Hindi: आज एक समय में बहुत से UPI APP मार्केट में आ चुके है लेकिन BHIM UPI APP भारत सरकार द्वारा लांच किया गया है इसलिए भीम एप बाकी सभी ऐप से बेहतर माना जा सकता है आइयें जाने भीम यूपीआई आईडी बनाने का तरीका कैसे बनाएं
BHIM APP: भीम ऐप के फायदे और नुकसान
अगर आप भीम ऐप पर UPI ID बनाने जा रहें है ऐसे में आपको भीम ऐप के फ़ायदे और नुकसान की जानकारी होना चाहिए
- भीम ऐप के फायदे की बात की जाएं सबसे अच्छा फायदा यह है कि कुछ ही सेकण्ड में पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है
- BHIM APP के नुकसान की बात करें सतर्कता सबसे जरुरी है
- क्योकि अगर आपका UPI PASSWORD किसी और को पता होगा
- ऐसे में वह व्यक्ति आपके फोन से पैसे भी गोलमाल कर सकता है
- इस ऐप का इस्तेमाल केवल इन्टरनेट होने पर ही किया जा सकता है
- जेब में पैसा न होने पर BHIM APP काम आ सकता है
- कई बार हम जेब में पैसा रखना भूल जाते है उसके बार घर आना पड़ता है
- ऐसे में BHIM APP काम आ सकता है
- एक लाख रुपए एक दिन में पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है
- इससे अधिक पैसा ट्रांसफर करने के लिए आपको बैंक जाना होगा
भीम यूपीआई आईडी कैसे बनाएं
Bhim UPI ID Kaise Banaye In Hindi: भीम ऐप पर UPI ID बनाना बहुत ही आसान प्रकिया है जो निम्नवत है
- भीम ऐप BHIM APP को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके खोलें
- उसके बाद भीम यूपीआई आईडी UPI ID बनाएं
- सबसे पहले UPI APP में भाषा का चयन करें
- फिर बैंक में रजिस्टर मोबाईल नंबर OTP का इस्तेमाल करें
- LOGIN ID और PIN बनाएं उसके बाद UPI ID बनाएं
- एक बार UPI ID बनने के बाद किसी भी बैंक में बहुत ही आसानी से पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है
- BHIM APP पर UPI ID कैसे बनाएं इसके लिए विडिओ देखें
👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे