हैप्पी दीपावली शुभकामनाए Advance Happy Diwali SMS Massage HIndi
हैप्पी दीपावली शुभकामनाए Advance Happy Diwali SMS Massage HIndi बधाई SMS मुबारकबाद शुभकामनाए
हैप्पी दीपावली की शुभकामनाए Advance Happy Diwali SMS Massage HIndi
Diwali Badhai 2017 SMS
ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए,
धन और शौहरत की बौछार करे,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Latest Diwali SMS Hindi
दीयों की रोशनी, पटाखों का धमाल,
सूरज की किरणें खुशियों की बौछार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!!
दीपावली के Funny SMS
अमिताभ :आज मेरे पास अनार बम है, सुतली बम है,चकरी है,क्या है तुम्हारे पास ?
शशि : भाई मेरे पास मा.....चिस है,भाई ॥ शुभ दीपावली ॥
दीपवाली संदेश हिन्दी
दीपावली का यह पावन त्यौहार , जीवन में लाये खुशियाँ अपार ,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार , शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार !! सपरिवार दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें ।
दीपावली पर हरीवंसराय बच्चन द्वारा लिखी कविता
आज फिर से तुम बुझा दीपक जलाओ ।
है कंहा वह आग जो मुझको जलाए,
है कंहा वह ज्वाल पास मेरे आए, रागिनी, तुम आज दीपक राग गाओ;
आज फिर से तुम बुझा दीपक जलाओ ।
तुम नई आभा नहीं मुझमें भरोगी, नव विभा में स्नान तुम भी तो करोगी,
आज तुम मुझको जगाकर जगमगाओ;
आज फिर से तुम बुझा दीपक जलाओ ।
मैं तपोमय ज्योती की, पर, प्यास मुझको,
है प्रणय की शक्ति पर विश्वास मुझको,
स्नेह की दो बूंदे भी तो तुम गिराओ;
आज फिर से तुम बुझा दीपक जलाओ ।
कल तिमिर को भेद मैं आगे बढूंगा,
कल प्रलय की आंधियों से मैं लडूंगा,
किन्तु आज मुझको आंचल से बचाओ;
आज फिर से तुम बुझा दीपक जलाओ ।
Diwali Massage In Hindi
जगमग थाली सजाओ मंगल दीपो को जलाओ
अपने घरो और दिलो में आशा की किरण जगाओ
खुशहाली और समृद्धि से भरा हो आपका जीवन
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली ।
Diwali Greeting
👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे