बच्चे करते है बिस्तर गीला के लिए घरेलू उपचार उपाय
बच्चे अक्सर बिस्तर गिला कर देते है देते है ऐसे में बिस्तर गिला के उपाय करना जरुरी है जाने उपाय
- दालचीनी - अगर आप अपने बच्चे के बेडवेटिंग की समस्या से परेशान है और दूर करना चाहते है तो अपने बच्चे को दालचीनी और शुगर का टोस्ट बनाकर दे | रोजाना इसे खाने से बच्चो की बार बार पेशाब करने की आदत दूर हो जाएगी
- आंवला - यूरिन इनफेकसन या कब्ज को दूर करने के लिए आंवला के पानी मे 1 टेबलस्पून शहद, थोड़ी सी हल्दी और कालीमिर्च रोजाना डालकर दे इससे बच्चे की पेशाब बिस्तर पर करने की आदत चली जाईगी
- चेरी का जूस - रोजाना बच्चे को सुलाने से पहले चेरी का जूस जरूर पिलाए इससे बच्चो को बार बार पेशाब नहीं आएगा और वह आराम से सो भी जाएँगे
- अखरोट और किशमिश - बच्चो को रोजाना अखरोट और 5 किशमिश जरूर खिलाए इससे तनाव, कब्ज और असंतुलित हार्मोन की समस्या दूर हो जाएँगे