चेक बाउंस के नए नियम इन हिंदी 2021
चेक बाउंस के नए नियम check bounce meaning in hindi चेक बाउंस के नए नियम इन हिंदी 2021 दाखिल चेक बाउंस मामले के लिए समय सीमा चेक बाउंस का नया कानून इन
चेक बाउंस के नए नियम 2021 क्या आपको पता है अगर आपका चेक बाउंस हो जाता है तो आपको क्या सजा मिल सकती है. चेक के नए नियम 2021 जानिये - अगर आपका चेक बाउंस हुआ तो समझिये आप पर जुर्माना लगना तह है क्योकि नए नियम के तहत चेक बाउंस होने पर किसी ने कोर्ट में शिकायत कर दिया तो आरोपी को कुल रकम का 20 फीसदी हिस्सा कोर्ट में जमा करना होगा या फिर जिसने शिकायत की है उसे देना होगा और यह रकम अदा करने की सीमा ६० दिन का होता है .
हमारे देश इंडिया मे चेक बाउंस होना एक सधारण सी घटना मानी जाती है इसी कारण हो सकता है अदालतों मे चेक बाउंस केश लाखो की तादाद मे लंबित है | वैसे तो सभी को पता होता है की बैंक एकाउंट मे पैसे न होने पर bank द्वारा cheque bounce कर दिया जाता है लेकिन यह बात बहुत से लोगों को नहीं पता होता की चेक निम्न कारणो से भी Bounce हो सकता है जैसे - तीन महीने से पुराना होने पर, चेक पर हस्ताछर न मेल खाने पर
हमारे देश इंडिया मे चेक बाउंस होना एक सधारण सी घटना मानी जाती है इसी कारण हो सकता है अदालतों मे चेक बाउंस केश लाखो की तादाद मे लंबित है | वैसे तो सभी को पता होता है की बैंक एकाउंट मे पैसे न होने पर bank द्वारा cheque bounce कर दिया जाता है लेकिन यह बात बहुत से लोगों को नहीं पता होता की चेक निम्न कारणो से भी Bounce हो सकता है जैसे - तीन महीने से पुराना होने पर, चेक पर हस्ताछर न मेल खाने पर
चेक बाउंस के नए नियम इन हिंदी 2021 - 2022
कई बार ऐसा हो जाता है कि आपके बैंक खाते मे प्रयाप्त राशि न होने के कारण आपका चेक बाउंस हो जाता है तो आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए क्योकि अगर आपका चेक बाउंस हो जाता है तो आपके ऊपर डबल जुर्माना लगेगा जैसे पहला जुर्माना जहा से चेक इश्यू हुआ है और दूसरा जहा पर चेक जमा हुआ है यह जुर्माना काफी नहीं है क्योकि चेक बाउंस हो जाना अपराध है जिसके लिए आपको जेल भी जाना पड़ सकता है.- आपके दोस्त को जुर्माना लगेगा जहां पर वह चेक जमा करेगा [ cheque bounce ]
- अगर आप लोन भुगतान के लिए चेक बना रहे है और यह बाउंस हो जाता है तो आपको चेक बाउंस का जुर्माना देना होगा साथ ही भुगतान मे देरी के लिए अतिरिक्त राशि भी देनी होगी |
चेक बाउंस होने से कैसे बचाए ?
सबसे बढ़िया तरीका है कि अगर cheque Bounce से बचना है तो अपने बैंक एकाउंट मे प्रयाप्त राशि रखे जिससे चेक बाउंस होने के चांस नहीं रहेंगे | लोन भुगतान के लिए जब आपके बैंक के खाते मे सैलरी आ जाती है तो शुरुवात होती है लेकिन कभी कभी सैलरी आने मे देरी हो जाती है जिसे आप नोटिस नहीं करते और आपके एकाउंट मे प्रयाप्त राशि नहीं होता | ऐसे मे आपका चेक तो बाउंस होगा ही तो इन बाटो का ख्याल रखे | यह समस्या और भी अधिक बढ़ सकती है अगर आपने कई सारे लोन लिए होंगे |
बिज़नस के लेन देन का चेक बाउंस हो जाना
बिज़नस के लेन देन का चेक बाउंस हो जाना
अगर आपका कारोबार है और किसी कारोबारी से आपको चेक मिलता है जो बाउंस हो जाता है तो आप उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकते है | ऐसा करने पर कारोबारी की साख गिरती है एंव नए बिज़नस डीलिंग करने मे परेशानी होती है |
चेक बाउंस होने पर क्या सजा मिलती है ?
यदि आपने किसी को चेक दिया है और वह प्रयाप्त राशि न होने क कारण बाउंस हो जाता है तो यह के कानूनी अपराध है | जिस व्यक्ति को आपने चेक इश्यू किया है वह आपके खिलाफ नेगोंशिएसन इन्स्ट्रूमेंट एक्ट के सेक्शन 138 के तहत मुकदमा दर्ज करा सकता है | इस अपराध के लिए आपको जेल भी जाना पड़ सकता है साथ ही जुर्माने के तौर पर चेक को पूरी राशि भी ली जा सकती है |
👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे