कूरियर फ्रेंचाइजी कैसे ले कुरियर बिजनस कैसे शुरू करे

कूरियर फ्रेंचाइजी कैसे ले कुरियर बिजनस कैसे शुरू करे कोरियर एजेंसी कैसे ले Courier franchise कोरियर सेवा क्या है अमेज़न कूरियर फ्रैंचाइज़ी

    हाउ तो स्टार्ट कूरियर बिज़नेस  कोरियर सेवा मतलब किसी कंपनी द्वारा अपने ग्राहको को दी जाने सेवा या सर्विस है जिसमे कंपनी अपने ग्राहको के जरूरी डोक्यूमेंट या अन्य सामाग्री उनके पते पर पहुचाने का कार्य करती है एक कोरियर कंपनी अपने ग्राहको से कुछ पैसे लेती है बदले मे कंपनी अपने ग्राहको से लिए सिप्मेंट/कन्साइनमेंट को उनके द्वारा बताए हुए पते पर सुरक्षित डिलीवर करने का कार्य करती है तो इस तरह से कोरियर कंपनी की कमाई हो जाती है एंव इस तरह के कार्य करने वाले बिज़नस को कोरियर कंपनी कहा जाता है आगे जाने कूरियर फ्रेंचाइजी कैसे ले ? कोरियर एजेंसी कैसे ले ?

    courier business



    आज हमारे देश के बड़ो शहरो मे अधिक संख्या मे कूरियर कंपनीया है लेकिन छोटे शहरो, कस्बो एंव गांवो मे कूरियर सर्विस की संख्या बहुत ही कम है | तो आप ऐसी ही किसी जगह पर कूरियर कंपनी की शुरुवात कर सकते है | यह बिज़नस शुरू करने के लिए कही भी ट्रेनिंग नहीं दी जाती है इसलिए आप किसी कूरियर कंपनी मे 1 से 2 साल जॉब करे | जिससे आपको इस क्षेत्र मे अच्छा तजुर्बा हो जाएगा और आप खुद का कूरियर कंपनी खोल पाएंगे | इस क्षेत्र से जुड़कर आप लोगो की सेवा कर सकते है साथ ही एक  ?अच्छी कमाई भी कर सकते है

    कुरियर बिजनस कैसे शुरू करे ?

    खुद का कूरियर बिज़नस खोलना अगर आपके पास एक अच्छा बजट तैयार है तो आपके बढ़िया होगा कि आप खुद का ही कूरियर सर्विस बिज़नस खोलना आपको बता दे खुद का बिज़नस शुरू करने के लिए आपको एक बड़े निवेश की जरूरत पड़ेगी | इसलिए इस बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको निवेशक खोजने होंगे आप बिज़नस एन्तितिएस मे से प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तौर पर पंजीकरण करा कर निवेशको को शेयर अलाट करके फण्ड इकठ्ठा कर सकते है जब आपके पास फण्ड] आ जाएगा तो आपके लिए इस तरह का बिज़नस करना आसान हो जाएगा | इंडिया मे ऐसी ही बहुत सी कंपनिया पहले से मौजूद है जो कूरियर बिज़नस को सफलता पूर्वक कर रही है जिनके नाम कुछ इस प्रकार है
    • भारतीय डाक विभाग 
    • ब्लू डॉट
    • फर्स्ट फ्लाइट कोरियर लिमिटेड
    • टीएनटी एक्सप्रेस
    • ओवरनाइटएक्सप्रेस
    • ट्रेकोंन कोरियर

    कूरियर फ्रेंचाइजी कैसे ले ?

    कोरियर कंपनी की फ्रेंचाइज़ बनने के लिए आपके पास कुछ कानूनी दस्तावेज़ होने चाहिए अगर आपके पास यह दस्तावेज़ है तो आप फ्रेंचाइज़ के लिए एप्लाई कर सकते है.
    • क़ानूनी रूप से स्थापित एक इकाई जिसका कर पंजीकरण एवं अन्य लाइसेंस लिए हुए हों |
    • फ्रेंचाइज़ के लिए एक ऑफिस |
    • सिक्यूरिटी डिपाजिट जो कूरियर कंपनी के आधार पर अंतरित हो सकता है |
    • वित्तीय परिचय जैसे बैंक स्टेटमेंट की प्रति एवं पासबुक इत्यादि | 
    • कूरियर कंपनी के मुख्य कार्यालय से स्वीकृति पत्र |
    • फ्रेंचाइज़ एंव कंपनी के बीच लोजीस्टिक एग्रीमेंट |
    ऐसे बहुत से लोग जो खुद का बिज़नस तो करना चाहते है लेकिन धन की कमी के कारण नहीं कर पाते है ऐसे ही समस्या अगर आपके साथ है तो आप कूरियर कंपनी खोलने के लिए किसी कंपनी से फ्रेंचाइज़ ले सकते है आपको इंडिया मे ही कई ऐसी कंपनी मिल जाएगी जो आपको फ्रेंचाइज़ दे सकती है. नीचे कुछ फ्रेंचाइज़ कंपनी के नाम हम आपको बता रहे है

    👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे

    Iklan Atas Artikel

    Iklan Tengah Artikel 1

    Iklan Tengah Artikel 2

    Iklan Bawah Artikel