गूगल पे एप क्या है की जानकारी हिंदी में Google Pay App download in india

गूगल पे एप क्या है की जानकारी हिंदी में Google Pay App download in india गूगल पय से कितना पैसा भेज सकते है गूगल पे एप डाउनलोड गूगल पे सेंड
क्या आपको पता है गूगल पे एप क्या है गूगल पे एप डाउनलोड प्ले स्टोर से कर सकते है. यह एप गूगल कम्पनी ने पैसे ट्रान्सफर करने लेन देन करने के लिए लांच किया है आगे जाने गूगल पे एप क्या है ?

Google Pay App download in india

गूगल पे एप क्या है की जानकारी हिंदी में?

डिजिटल पेमेंट के विकल्प के तौर पर अब आप गूगल की नई सेवा तेज का इस्तेमाल कर सकते है गूगल ने अपनी मोबाइल भुगतान सेवा की शुरुवात कर दी है इसकी खास बात यह है की इसको इस्तेमाल करने वाले को राशि रिचार्ज नहीं करनी होगी. क्योकि google pay सीधे बैंक खाते से जुड़ेगा जिसमे 2 लोगो या पेमेंट गेटवे के बीच धन का लेनदेन हो सकेगा. गूगल पे का सबसे खास फ्यूचर केश मोड है यह आपके आसपास मौजूद यूजर को आडियो ट्रांसमीट कर पहचानता है आप किसी भी प्रकार की बैंक जानकारी या फोन नंबर शेयर किए बिना पढ़ोसी को पैसे भेज सकते है आप क्यूआर कोड या यूपीआई आईडी से भी इसमे भुगतान कर सकते है

गूगल पे एप के 

  • गूगल पे एप मे 3 तरीके का किसी भुगतान करने का फीचर मौजूद है
  • 24 घंटे धोकाधड़ी से बचने के लिए सुरक्षा के लिए तेज शिल्ड का फीचर दिया गया है । 
  • तेज एप मे 51 रुपए का रेफरल राशि भी दिया जा रहा है अगर आपका दोस्त इसे डाउनलोड करने के बाद पहला पेमेंट करता है तो दोनों को 50 - 50 रुपए मिलेंगे तेज एप की साइज़ 8 एमबी है । 
  • 8 भारतीय भाषाओ मे काम करेगा - हिन्दी इंगलिश, कन्नड, गुजराती, मराठी, बंगाली, तमिल, इत्यादि

Google Pay App download in india

  • गूगल पे app को एण्ड्रोइड के प्लेस्टोर से और आईओएस के एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है
  • आपके बैंक से जुड़े मोबाइल नम्बर से ही रजिस्टर करे फिर ही यह एप काम करेगा .
  • ईमेल आईडी देने के बाद आप रजिस्टर हो जाएँगे
  • आप बिल पेमेंट, मूवी टिकट, इत्यादि काम कर सकेंगे
  • गूगल का तेज एप पेटीएम की तरह डीजटल वैलट की सुइधा नहीं देता है इसमे सीधे बैंक खाते मे पैसे भेजे या प्राप्त किए जा सकते है
  • गूगल का तेज एप बाजार मे मौजूद कई एप के लिए चुनोती होगा - मोबिक्विक, फोनपे और भीम एप जैसे एप किए लिए |
  • एयरटेल और वोडाफोन जैसी मोबाइल कंपनीया भी पेमेनेट एप की सुइधा देती है पर यहा खाता खोलकर राशि रिचार्ज करनी पड़ती है