GST : जीएसटी क्या है समझाइए जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैसे करें

GST : जीएसटी क्या है समझाइए जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैसे करें जीएसटी कहां बनता है जीएसटी पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज जीएसटी पंजीकरण के लाभ
जीएसटी क्या है समझाइए जीएसटी नंबर कितने दिन में मिल जाता है जीएसटी रजिस्ट्रेशन फॉर्म GST registration fees by CA


सरकार ने जीएसटी लागू कर दिया है लोग जानना चाहते है जीएसटी क्या है हिंदी में समझें विकिपीडिया अगर आपको बिजनस शुरू करना है तो आपके पास जीएसटी होना जरुरी है

क्योकि जीएसटी के बिना कोई बिजनस आप नहीं कर सकते है साथ ही अगर आपको करंट खाता खोलने के लिए भी बैंक में जीएसटी नंबर देना होगा फिर ही आपका करंट एकाउंट खुल पायेगा तो आगे जाने जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैसे करे और जीएसटी क्या होता है

GST : जीएसटी क्या है समझाइए जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैसे करें

GST : जीएसटी क्या है

जीएसटी क्या है GST IN HINDI : जीएसटी का फुल फ़ार्म गुड एंड सर्विस टैक्स होता है यानि वस्तु एंव सेवा कर जीएसटी के नाम से ही पता चल जाता है की यह एक टैक्स है जो किसी वस्तुओ और सेवाओ के लिए जाता है जीएसटी को आसान भाषा मे समझाए तो अब आप कुछ भी समान खरीदते है

या फिर किसी तरह के सेवा लेते है तो आपको इसके लिए जीएसटी यानि वस्तु एंव सेवा कर देना होगा जीएसटी टैक्स पूरे भारत देश मे लागू हो चुका है इससे पहले जो टैक्स लगते थे

वह सब जीएसटी के आने बाद खत्म हो चुके है यानि इस समय केवल एक टैक्स पुरे भारत मे लगता है जिसको हम जीएसटी के नाम से जानते है । जीएसटी की सबसे अच्छी बात यह की अब कोई भी समान या वस्तु आप भारत के किसी भी कोने से खरीदेते है तो आपको एक ही रेट पर मिलेगा टैक्स के साथ.

GST DETAILS IN HINDI

GST : जीएसटी क्या है समझाइए जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैसे करें GST DETAILS IN HINDI :

निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं से डीलरों और उपभोक्ताओं तक, सभी करदाताओं को हर साल जीएसटी विभाग के साथ अपने कर रिटर्न दाखिल करना पड़ता है।

नए जीएसटी शासन के तहत, कर रिटर्न दाखिल करना स्वचालित हो गया है। जीएसटी रिटर्न गुड्स एंड सर्विस टैक्स नेटवर्क (जीएसटीएन) द्वारा प्रदान किए गए सॉफ़्टवेयर या ऐप्स का उपयोग करके ऑनलाइन दायर किया जा सकता है

जो प्रत्येक जीएसटी फॉर्मों पर विवरणों को स्वत: पॉप्युलेट करेगा। ऑनलाइन जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के लिए नीचे दिए गए कदम हैं । 

जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैसे करें

जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैसे करें GST REGISTRATION IN HINDI
  • GST REGISTRATION निम्न तरीका से करें
  • सबसे पहले जीएसटी की वेबसाइट पर जाए यहाँ क्लिक से
  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन फ़ार्म को पूरा और सही सही भरे
  • राज्य कोड एंव पैन कार्ड नम्बर के आधार पर
  • 15 नम्बर की GST नम्बर दिया जाएगा
  • जीएसटी वैबसाइट पर आप चालान को अपलोड करे
  • ऐसा करने पर आपको चालान संदर्भ नंबर जारी किया जाता है
  • चालान अपलोड करने के बाद,
  • बाहरी वापसी, आवक वापसी, और संचयी मासिक रिटर्न ऑनलाइन दायर किया जाना है।
  • यदि कोई त्रुटि है, तो आपके पास इसे सही करने और रिटर्न को फिर से भरने का विकल्प है
  • जीएसटी आम पोर्टल (जीएसटीएन) में सूचना अनुभाग के माध्यम से
जीएसटी -1 

फॉर्म में बाहरी महीने के पहले या उससे पहले के बाहर बाहरी आपूर्ति रिटर्न दर्ज करें। आपूर्तिकर्ता द्वारा प्रस्तुत बाहरी आपूर्ति का विवरण प्राप्तकर्ता को जीएसटी -2 ए में उपलब्ध कराया जाएगा प्राप्तकर्ता को बाहरी आपूर्ति के विवरण को सत्यापित, सत्यापित और संशोधित करना होगा

और क्रेडिट या डेबिट नोट्स के विवरण भी दर्ज करना होगा। प्राप्तकर्ता को जीएसटी -2 फॉर्म में कर योग्य वस्तुओं और सेवाओं की आंतरिक आपूर्ति का विवरण प्रस्तुत करना होगा ।

आपूर्तिकर्ता या तो GSTR-1A में प्राप्तकर्ता द्वारा उपलब्ध कराई गई आंतरिक आपूर्ति के विवरणों के संशोधन को स्वीकार या अस्वीकार कर सकता है इस तरह से आप जीएसटी रजिस्ट्रेशन कर सकते है अगर आप जीएसटी रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे है तो चार्टेड एकाउंटर से मिल सकते है क्लिक से जीएसटी क्या है पीडीऍफ़ डाउनलोड करें
READ MORE