इन्टरनेट से ऑनलाइन फ्री कॉल कैसे करे

इन्टरनेट से ऑनलाइन फ्री कॉल कैसे करे इंटरनेट कॉल फ्री इंटरनेट से कॉल करना इंटरनेट कॉलिंग ऑनलाइन फ्री कॉल जिओ फोन से इंटरनेट कॉल कैसे करें
अगर आपके फ़ोन में बैलेंस ख़त्म हो गया है लेकिन इन्टरनेट है तो आप इन्टरनेट की हेल्प से भी अपने जानने वालो को इन्टरनेट से फ्री कॉल कर सकते है. अगर आपका सवाल है इन्टरनेट से फ्री कॉल कैसे करे ? तो आज आप सीखे फ्री इन्टरनेट काल करने का तरीका
आपको पता ही होगा जब हमें किसी व्यक्ति से जैसे दोस्त भाई बहन इत्यादि से बाते करने के लिए अपने फ़ोन से कॉल करना होता है और इस कॉल को करने के लिए आपके फ़ोन में बैलेंस का होना जरुरी है अगर नहीं होगा तो आप किसी को भी कॉल करे आपका कॉल नहीं लगेगा और आपको एक कंप्यूटर की आवाज सुनाई देती है की आपका बैलेंस ख़त्म हो चुका है अभी रिचार्ज करे अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है और आप इमरजेंसी में है तो आप इन्टरनेट की हेल्प से फ्री कॉल कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके फ़ोन में इन्टरनेट का होना जरुरी है हम मान कर चलते है आपके फ़ोन में इन्टरनेट है और आप इन्टरनेट से फ्री कॉल करना चाहते है

internet se free call

इन्टरनेट से ऑनलाइन फ्री कॉल कैसे करे ?

  • इन्टरनेट से फ्री कॉल करने के लिए आपको एक वेबसाइट पर जाना है और उस वेबसाइट का नाम है call2free
  • इस वेबसाइट पर आप जाकर फ्री इन्टरनेट काल का मजा ले सकते है पुरेदो मिनट तक 
  • यह वेबसाइट आपको रोजाना 2 मिनट तक फ्री बात करने के लिये सर्विस देती करती है अगर आपको विश्वास नही हो रहा हो तो आप खुद एक बार कोशिश करके देख सकते है
  • सबसे पहले आपको Call2friends वेबसाइट पर जाना होगा
  • जब आप वेबसाइट को open कर लेंगे तो आपके सामने नीचे की image की तरह एक call dialer दिखाई देगा
  • Call dialer मे सबसे पहले आप अपनी country select कीजिए 
  • अब आपको जिसे free call करनी है उसके नम्बर को dial कीजिए
  • Call dailer मे जो keyboard है उससे नम्बर डाल सकते है या अपने फोन के key का भी प्रयोग कर सकते है !
  • अब call button पर क्लिक कर दीजिए
  • इस तरह से आप फ्री कालिंग करके एन्जॉय कर सकते है और यह बहूत ही आसान भी है
  • इस तरह से आप अपने फ़ोन के इन्टरनेट का प्रयोग फ्री काल करने के लिए कर सकते है अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो आप अधिक अधिक लोगो के साथ शेयर करे