लैपटॉप फैन साफ़ कैसे करे करने का तरीका

laptop fan saaf karne ka tarika लैपटॉप फैन साफ़ कैसे करे करने का तरीका लैपटॉप गर्म होने पर फैन को साफ़ करना चाहिए लैपटॉप हिटिंग होने के कारण फैन हो सकता

laptop fan saaf karne ka tarika लैपटॉप को ठंडा करने मे उसका फैन एक उपयोगी डिवाइस है जो लैपटॉप को गर्म होने से बचाता है और अगर आपका लैपटॉप गर्म हो रहा हो तो आपको लैपटॉप फैन साफ़ करने की ज़रूरत है आगे जाने लैपटॉप फैन साफ़ कैसे करे करने का तरीका.

लैपटॉप फैन साफ़ कैसे करे ?

घर पर ही लैपटॉप फैन की सफाई करने के लिए आपको सही आकार के पेचकस, कॉटन बॉल्स, सूती कपड़े, कम्प्रेस्ड हवा, मुलायम पेन्टब्रश, प्लास्टिक की थैलीयो, मार्कर तथा निर्माता की बुकलेट की जरूरत पड़ेगी

laptop fan saaf karne ka tarika

अगर आपके पास ऊपर बताई गयी वस्तुए है तो आप बहूत ही आसानी से लैपटॉप फैन साफ़ कर सकते है लेकिन ध्यान रखे की हर लेपटॉप की जरूरत अलग-अलग होती हैं तो अपने लैपटॉप को खोलने से पहले बुकलेट को ज़रूर पढ़ ले

लैपटॉप फैन साफ़ करने का तरीका

  • सबसे पहले आप लैपटॉप को बंद कर दीजिए और सभी तारे निकाल दें, बैटरी भी निकाल दें 
  • अब रैम का कवर हटाए जो बेटरी के पास ही लगा होता है और स्क्रू से कसा होता है यदि न जाए पाए तो मैनुअल देखें. स्क्रूज निकाले और उन्हें प्लास्टिक की थैलियों में रखें मार्कर से प्लास्टिक की थैलियों पर निशान लगाए जिससे यह पता चल सके की कौन सा स्क्रू कहा लगेगा
  • सभी स्क्रू निकालने के बाद कवर को सावधानी से हटाए, उठाए  यदि न खुले तो हो सकता है कि कोई स्क्रू लगा रह गया हो उसे निकालने के लिए जोर न लगाए कवर को एक और रखे सही लेबल लगाकर रखें 
  • पंखे दिखने पर उसकी पंखुड़ियों पर जमी धूल, कचरे आदि को रुई के फोहे या सूती कपड़े से साफ करें चाहे तो नरम मुलायम पेन्टब्रश उपयोग कर सकते हैं 
  • रेशो को हटाने के लिए कम्प्रेस हवा का उपयोग कर सकते हैं धूल जमे भाग पर नोजल करे और हवा छोड़े. लैपटॉप को थोड़ा टेढ़ा करें जिससे बची हुई धूल व कचरा निकल जाएं  इसके बाद पंखे के स्क्रू कस दे 
  • रैम का कवर लगाए और बाकी बचे स्क्रू लगा दें. ध्यान रखे की घरो में उपयोग होने वाले वैक्यूम की तेज हवा कम्प्यूटर के नाजुक भागो को नुकसान पहुचा सकती है इसलिए विशेषतौर पर हाथ से उपयोग होने वाले वैक्यूम का उपयोग करें जो आंतरिक भागों को बगैर नुकसान पहुचाए धूल कचरे को साफ करता है
  • यदि सफाई के बाद भी पंखा गर्म हो तो कूलिंग पैड खरीदना पड़ सकता है जो लैपटॉप के नीचे रखकर उन्हें ज्यादा गर्म नही होने देता. साथ ही सुनिशिचत करें की कम्प्यूटर में हवा के जाने का रास्ता पूरी तरह साफ ही हो अन्यथा ओवरहीटिंग की समस्या बनी रहेगी
  • इस तरह से आप लैपटॉप पंखा साफ किया जा सकता है.