नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे ले सकते है

नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे ले सकते है लोन के प्रकार क्या है लोन कैसे मिलता है लोन चाहिए अर्जेंट लेने का तरीका जानकारी 2020

    लोन चाहिए अर्जेंट लेकिन कैसे मिलेगा आगे जाने लेकिन लोन कैसे ले सकते है और लोन के प्रकार क्या है आज जानकारी दे रहे है
    loan

    नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे ले सकते है

    लोन, कर्ज और ऋण की तरह होता है अगर किसी को पैसे की जरूरत होती है या किसी व्यापार के लिए पैसे की जरूरत है तो पहले के जमाने मे लोग लोन के लिए या कर्ज के लिए सेठ के पास जाते थे लेकिन आज आधुनिक युग मे यह काम बैंक वाले करते है | तो आज कर्ज को लोन के नाम से जाने लगा है | आज Loan सरकारी और प्राइवेट बैंक दोनों से लिए जा सकते है लेकिन दोनों बैंक अपने नियम अनुसार लोन पास करते है साथ ही लोन अलग अलग प्रकार के हो गए है

    आपने नाम तो सुना ही होगा "प्रधानमंत्री योजना का" लेकिन क्या आपको इस योजना की पूरी जानकारी है अगर नहीं तो आज हम आपको इस योजना के बारे मे विस्तार से चर्चा करेंगे और जानेगे प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के बारे मे.
    1. यह योजना क्या है ?
    2. यह योजना की शुरुवात का मकसद क्या है ?
    3. इस योजना की शुरुवात कब और किसने की ?
    4. इस योजना के हमे क्या फायदे मिलेंगे ?
    इस योजना की शुरुवात हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया है और इस योजना के तहत देश के हर नागरिक को लोन दिया जाएगा जो बिज़नस करते है या करना चाहते है | हमारे देश के PM द्वारा इस योजना को लागू करने का उद्देश्य मेक इन इंडिया मतलब देश का विकाश करना है साथ ही देश मे रोजगार के अवसर प्रदान करना है | इसका फायदा हर एक उस शख्स को मिलेगा जो खुद का बिज़नस शुरू करना चाहते है | बिना किसी सिक्यूरिटी के इस योजना के तहत लोन देने का नियम भी है |

    मुद्रा लोन की क्या सीमा है ?

    मुद्रा बैंक का पूरा नाम "माइक्रो यूनिट्स डेवेलेपमेंट रिफ़ीनन्स एजेंसी" है  जिसका मकसद स्माल और मीडियम लेबल बिज़नस को लोन की सर्विस प्रोवाइड करना है.

    मुद्रा बैंक से 50 हजार से 10 लाख का लोन लिया जा सकता है इस Loan को बिना सिक्यूरिटी लिया जा सकता है लेकिन मुद्रा बैंक आपके व्यापार के हिसाब से ही लोन देगा और इसके लिए मुद्रा बैंक ने 3 केटेगरी बनाई हुई है आप इस लोन को खुद के बिज़नस के हिसाब से ले सकते है या एप्लाई कर सकते है.
    1. शिशु - 50 हजार तक लोन की सीमा
    2. किशोर - 50 हजार से 5 लाख तक लोन की सीमा
    3. तरुण - 5 लाख से 10 लाख तक लोन की सीमा
    लोन के प्रकार
    • होम लोन
    • एजुकेशन लोन
    • बिज़नस लोन
    • एनआरई होम
    • लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी
    • स्टाम्प ड्यूटी लोन
    • पर्सनल लोन
    मुद्रा लोन योजना का लाभ कैसे पाए

    अगर आपको 10 लाख तक लोन चाहिए तो यह योजना आपके लिए कामगार है अलग अलग बिज़नस लोन मिलते है -  ब्यूटीपार्लर, सेल्फ हेल्प ग्रुप, हेयर कटिंग सैलून, पार्टनरशिप, हाकर्स, ट्रांसपोर्टेसन सर्विस, रिपेयर शॉप, और भी इत्यादि बिज़नस 

    "प्रधान मंत्री योजना" के विस्तृत या अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वैबसाइट या नजदीक बैंक जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है |

    Marksheet Loan By SBI Bank - मार्कशीट लोन भी लिया जा सकता है यह लोन राज्य सरकार द्वारा 10th और 12th के मार्कशीट पर बैंक से दिलवाती है |

    👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे

    Iklan Atas Artikel

    Iklan Tengah Artikel 1

    Iklan Tengah Artikel 2

    Iklan Bawah Artikel