मोमबत्ती बनाने का आसान तरीका

मोमबत्ती बनाने का आसान तरीका मोमबत्ती बनाने की विधि मोमबत्ती कैसे बनाया जाता है मोमबत्ती कैसे बनाये
mombatti banane ka tarika मोमबत्ती जलने के बाद काफी मात्रा मे मोम बच जाता है आप उस मोम को इकट्टा करके फ़िर से सुंदर मोमबत्ती  बना सकते है आगे जाने मोमबत्ती बनाने का आसान तरीका

mombatti banane ka tarika

मोमबत्ती बनाने का आसान तरीका

  • सबसे पहले किसी बरतन मे आवश्कता अनुसार मात्रा मे मोम ले उसे गरम करके पिघला ले
  • काँच के पात्र मे तेल लगाकर बीचो बीच सीधी बत्ती रखकर पिघला हुआ मोम डाल दें
  • मोम को जमने तक बरतन को यूं ही छोड़ दें ! जब मोम अच्छी तरह से जम जाए तब पात्र को गरम पानी मे रखे
  • बत्ती को पकड़कर हल्का जोर लगाकर मोमबत्ती बाहर निकाले यदि मोम पूरी तरह नही जमा होगा तो बत्ती बाहर निकलने का खतरा रहेगा
  • मोमबत्ती बाहर निकालकर उसकी सजावट कर ले फूल बनाने के लिए बचे मोम को गरम करके उसमे मन चाहा रंग मिलाएं
  • पिघले मोम को प्लेट मे फैला ले जब वह हल्का जम जाए तब फूल को पंखुडियां काटकर आपस मे जोड़ ले ! फूल बनाकर उचित स्थान पर चिपका दें
  • पत्तियाँ बनाने के लिए मोम मे हरा रंग मिलाएं पत्तियाँ काटकर उचित स्थान चिपका दें
  • आप इसी प्रकार रंग बिरंगे फूल और पत्तियाँ तैयार कर सकती है ! इन मोमबत्तियों को सजावट के काम मे भी ला सकती है और ज़रूरत पढ़ने पर जलाने के काम मे भी