आनलाइन एफ आई आर कैसे दर्ज करें Delhi ?

आनलाइन एफ आई आर कैसे दर्ज करें Delhi ? Searches related to एफ आई आर कैसे दर्ज करें ? एफ आई आर कैसे लिखें आनलाइन एफ आई आर एफ आई आर क्या है एफ आई आर
जब भी हमारा कोई समान खो जाता है तो हमे पुलिस स्टेशन जाने या चक्कर लगाने की जरूरत पड़ जाती है FIR दर्ज कराने के लिए और चक्कर न लगाना एफ़आईआर के लिए इसलिए कई लोग FIR नहीं करते तो अब आपकी परेशानी खत्म क्योकि दिल्ली सरकार ने ऑनलाइन एफआईआर की सेवा दे रखी है

fir image

आनलाइन एफ आई आर कैसे दर्ज करें Delhi ?

  • सबसे पहले आप अपने राज्य की पुलिस शिकायत की वैबसाइट पर जाए
  • अगर आप दिल्ली मे रहते है तो Delhi Police की वैबसाइट पर जाकर लॉगिन करे
  • अगर आपका कोई समान गायब हुआ हो या चोरी तो लॉस्ट एंड फाउंड एक्शन पर क्लिक कर दे |
  • अब आपके सामने जो पेज खुला है वहा पर लॉस्ट आर्टिकल रिपोर्ट पर क्लिक करना है
  • अब ऑनलाइन FIR दर्ज करने के लिए रजिस्टर लिंक पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामने वह पेज खुल जाएगा जहा पर आपको चोरी हुए से लेकर आपका नाम इत्यादि भर्ना है
  • सारी जानकारी भरने के बाद कैप्चा लिखे और शिकायत पूरी करे
  • अब आपको FIR की PDF फ़ाइल प्राप्त हो जाएगी
  • यह था आसान तरीका FIR दर्ज कराने के लिए अब आपको एलआर नंबर मिलेगा और आप इस एलआर नंबर से अपने केस की स्थिति पता सकते है | साथ ही जरूरत पड़ने पर एलआर की प्रिंट आउट आप पुलिस को दिखा सकते है |
  • एफ़आईआर दर्ज हो जाने के बाद पुलिस आपके Complain को गंभीरता से लेती है |
  • ऑनलाइन एफ़आईआर करते समय अधिक अधिक जानकारी सही सही भरे नहीं तो हो सकता पुलिस आपके केस को न देखे मतलब वह आधुरी जानकारी दिखाकर आपके केस को इगनोर कर सकते

ऑनलाइन एफ़आईआर दर्ज कराने के फायदे

  • आप अपने FIR या शिकायत की स्टेटस समय समय पर देख सकते है |
  • आपके समय की बचत
  • पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने से भी छुटकारा
  • आपका फोन या गाड़िया चोरी हो जाने पर आप जल्दी से एफ़आईआर कर पाएंगे आपकी सुरक्षा बनी रहेगी जैसे - आपके समान का चोर दूरउपयोग करे | 
  • ऑनलाइन FIR सिर्फ़ Non-Cognizable Crime के लिए हो सकती है |