नई पासपोर्ट कैसे बनाये फ़ीस अप्लाई | passport banane me kitna paisa lagta hai in hindi

नई पासपोर्ट कैसे बनाये फ़ीस अप्लाई passport banane me kitna paisa lagta hai in hindi पासपोर्ट फार्म नई पासपोर्ट फीस पासपोर्ट कितने दिन में बन जाता है
क्या आपको पासपोर्ट बनवाना है लेकिन पासपोर्ट कैसे बनता है आपको नहीं है जानकारी तो आज जानिये पासपोर्ट कैसे बनाये २०१९. आपको पता ही होगा पासपोर्ट बनवाने के लिए पासपोर्ट बनवाने की फ़ीस भी होती है २०१९.

पासपोर्ट क्या होता है ?

पासपोर्ट भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला कानूनी कागजात है जो आपके उस समय काम आता है जब आप विदेश यात्रा करने जा रहे हो. हर एक व्यक्ति का पासपोर्ट खुद के देश से ही बनाया जाता है | पासपोर्ट का काम आपकी नागरिकता और आपकी पहचान को दिखाता है | पासपोर्ट पर क्या क्या लिखा होता है क्या आपको पता है अगर नहीं तो आपको बता दे - पासपोर्ट पर जिस व्यक्ति का पासपोर्ट है उसका नाम, पता, जन्मतिथि आपके फोटो के साथ लिखा होता है साथ ही पासपोर्ट पर आपके हस्ताक्षर भी होते है.

passport banane me kitna paisa lagta hai in hindi

पासपोर्ट बनवाने की फ़ीस क्या है 2020 ?

No                         TypeFees
1.10 साल की वैधता के साथ ताजा या नवीनीकृत पासपोर्ट (36पेज, स्टैण्डर्ड साइज़)1500
2.10 साल की वैधता के साथ ताजा या नवीनीकृत पासपोर्ट (60 पेज, ‘जंबो’ साइज़)2000
3.पहली बार 10 साल की वैधता के साथ आवेदक या त्वरित, शीघ्र (तत्काल) या सेवा (36 पेज) के साथ.3500
4.पहली बार 10 साल की वैधता के साथ आवेदक या त्वरित, शीघ्र (तत्काल) या सेवा (60 पेज) के साथ4000
5.नाबालिगों के लिए ताजा पासपोर्ट (18 साल के कम) 5 साल की वैधता के साथ या 18 साल की उम्र तक नाबालिग के पहुँचने तक, इसमें जो भी पहले हो.1000
6.खोये हुए, क्षतिग्रस्त या चोरी हुए पासपोर्ट के बदले डुप्लीकेट पासपोर्ट (36 पेज)3000
7.खोये हुए, क्षतिग्रस्त या चोरी हुए पासपोर्ट के बदले डुप्लीकेट पासपोर्ट (60 पेज)35000

Passport Ke Liye Apply Kaise Kare ?

  • ऑनलाइन पासपोर्ट एप्लाई करने के लिए आपको पासपोर्ट बनाने वाली वैबसाइट पर जाना होगा तो आप यहा क्लिक से जाये.
  • अब आपको New User का ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने पासपोर्ट फार्म आ जाएगा तो आपको अपने प्रदेश का नाम चुनना है और फिर उसी के अनुरूप पासपोर्ट ऑफिस का चयन करे |
  • अब आपको फार्म भरना है लेकिन ध्यान रहे आप जो फार्म मे भर रहे है वह एकदम सही सही होना चाहिए जैसा आपके मार्कशीट पर लिखा है |
  • रजिस्टर फार्म भरने के बाद आपको रजिस्टर पर क्लिक करे 
  • अब आपका एकाउंट बन चुका है 
  • अब आपको पासपोर्ट सेवा की वैबसाइट पर login करना है इसके लिए आप Login ऑप्शन को सेलेक्ट करे |
  • लॉगिन होने के बाद आपको Apply for Fresh Passport /Reissue Of Passport का ऑप्शन दिखाई देगा तो आप अपने विवेक के हिसाब से चुनाव करे |
  • अब आपके पास 2 ऑप्शन होंगे फार्म भरने के लिए पहला फार्म download कीजिए और फिर भर कर Upload कीजिए |
  • अगर आपको download करके नहीं भरना है तो आपके पास दूसरा तरीका है आप online form भरे |
अब आपको अपने बारे मे केवल फार्म मे भरना है जो आपको खुद के दिमाग का प्रयोग करके भरना पड़ेगा. जब आप फार्म को पूरा भर दे उसके बाद आप shubmit application form पर क्लिक करना होगा. ऑनलाइन पेमेंट को सिलेक्ट करें तथा नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें. अब इसके उपरांत आपके पास पासपोर्ट सेवा केंद्र की सूची दिखाई देगी | इसमें आपको अप्वाइंटमेंट के लिए सबसे नजदीकी तारीख तथा टाइम का भी विवरण प्रदान किया जाएगा | इसके बाद अपनी सुविधानुसार विकल का चुनाव करें| तथा बटन पर क्लिक करें| अबपेमेंट एंड बुक अप्वाइंटमेंट पर क्लिक करें.