पतंजलि स्टोर फ्रैंचाइज़ी के लिए अप्लाई कैसे करे

पतंजलि स्टोर फ्रैंचाइज़ी के लिए अप्लाई कैसे करे पतंजलि कस्टमर केयर नंबर पतंजलि स्टोर लाइसेंस पतंजलि डीलरशिप पतंजलि रजिस्ट्रेशन पतंजलि किराना स्टोर

    patanjali franchise पंतजली हिंदुस्तान की एक प्रसिद्ध कम्पनी है पंतजली आयुर्वेद लिमिटेड बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण द्वारा निर्मित कंपनी है यह कम्पनी शुद्ध, आयुर्वेद उत्पादो का निर्माण करती है | पंतजली के लगभग सभी उत्पाद गुणवत्ता के मामले मे काफी असरदार होते है इसलिए इस कंपनी के उत्पाद कई दूसरे स्थापित कम्पनियो के उत्पादो को टक्कर दे रही है आगे जाने पतंजलि स्टोर फ्रैंचाइज़ी के लिए अप्लाई कैसे करे ?


    patanjali franchise

    आज के टाइम पंतजली प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ती जा रही है इसका कारण पंतजली प्रोडक्ट की अच्छी क्वालिटी, अफोर्डेबल मूल्य, प्यूरिटी है| पंतजली के प्रोडक्ट शहरी क्षेत्रो से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो तक लोकप्रिय होता चला जा रहा है | जिस कारण पंतजली कम्पनी मे रोजगार के भी अवसर बढ़ते चले जा रहे है | पंतजली कम्पनी आपको नौकरी से लेकर व्यवसाय करने का मौका दे रही है

    किसी भी व्यावसाय के शुरुवात के लिए कुछ पूंजी लगानी पड़ती है ठीक पंतजली व्यवसाय के लिए भी आपको अपने पास से कम से कम 4 से 5 लाख का इन्वेस्टमेंट या पूंजी लगाना होगा | आपको बता दे यह पूंजी लगाकर अगर आप पंतजली स्टोर खोलते है तो आपको मुनाफा 100% होगा

    पतंजलि स्टोर फ्रैंचाइज़ी के लिए अप्लाई कैसे करे

    • पंतजली स्टोर खोने के लिए सबसे पहले आपको पंतजली की ऑफिसियल वैबसाइट पर जाना होगा
    • अब आप डाउनलोड मेन्यू को सेलक्ट करे जैसे ही आप सेलेक्ट करेनेग आपके सामने डिस्ट्रीब्यूटरशिप, रूरल रिटेल, दिव्या फार्मेसी प्राइस कोम्परिजन लिस्ट, हनी क्वालिटी रिपोर्ट्स, एक्सपोर्ट प्री-इन्क्वारी फॉर्म, ग्रामोद्योग न्यास फॉर्म, आस्था पूजा, बल्क सेल्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप, कॉन्ट्रैक्ट हर्बल फार्मिंग, पतंजलि स्टोर्स, डिस्ट्रीब्यूटर साल्ट के लिंक दिखाई देने लगेगे
    • अब आपको जिस तरह के बिज़नस मे पैसे लगाने है उस लिंक पर क्लिक कर सकते है और साथ ही उस बिज़नस का फार्म भर कर डाउनलोड कर सकते है | आपको कैसे क्या करना है सारे स्टेप वही से क्लियर कर के स्टेप फोलो कर सकते है |
    • पतंजलि स्टोर खोलने के लिए पतंजलि स्टोर्स वाला फॉर्म भरें और डाउनलोड कर के बाकी प्रोसीजर फॉलो करे
    • इस फॉर्म में आपको डीलरशिप के लिए सभी जरूरी जानकारी भरनी होगी जैसे आपकी इन्वेस्टमेंट की क्या क्षमता है, आपके पास कितनी जमीन है, आप पतंजलि स्टोर कहाँ स्थापित करेंगे इत्यादि |
    • अब कंपनी पहले आपके भरे हुए फॉर्म का निरिक्षण करेगी . इसके बाद अगर आपको पतंजलि आयुर्वेद का फ्रैंचाइज़ी स्टोर खोलने के लिए योग्य उम्मीदवार पाया गया तो आपको पतंजलि की डीलरशिप मिल जायेगी

    पतंजलि कस्टमर केयर नंबर

    अगर आपको पतंजलि फ्रैंचाइज़ी स्टोर खोलने से पहले अधिक जानकारी चाहते है तो आप पतंजलि के टोल फ्री नंबर 1800-180-4108 पर किसी एग्जीक्यूटिव से बात कर सकते है इस नम्बर पर काल करके आपके काम की हर जानकारी आप प्राप्त कर सकते है और आपको बिज़नस के शुरुवात के लिए सही दिशा का पता भी चल जाएगा |

    👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे

    Iklan Atas Artikel

    Iklan Tengah Artikel 1

    Iklan Tengah Artikel 2

    Iklan Bawah Artikel