पेटीएम केवाईसी क्या है की KYC पूरा कैसे करें

पेटीएम केवाईसी क्या है की KYC पूरा कैसे करें पेटीएम केवाईसी हेल्पलाइन नंबर पेटीएम केवाईसी कस्टमर केयर नंबर पेटीएम कस्टमर केयर से बात कैसे करें
पेटीएम केवाईसी का मुख्य मकसद बैंक या वित्तीय कंपनिया का बस इतना होता है कि वह अपने कस्टमर को पहचानना चाहते है इसलिए केवाईसी के लिए एक पहचान पत्र भी मागते है अब तो समझ चुके होंगे केवाईसी क्या होता है केवाईसी खुद के ग्राहको की पहचान करने के लिए एक व्यापार की प्रोसेस होती है हाल ही मे आरबीआई द्वारा बैंको के लिए अपने ग्राहको से केवाईसी करवाने के लिए अनिवार्य किया हुआ है

paytm kyc verification
  • आपसे केवाईसी भरने को बस इसलिए कहा जाता है क्योकि बैंक नहीं चाहता कि जाने या अनजाने मे कोई अपराधी तत्व बैंक से जुड़े और बैंक की प्रणाली का अनुचित गतिविधियो के लिए प्रयोग मे ले
  • ऐसे बहुत से लोग है जो अपनी नकली पहचान बनाकर ना नकली पता बताकर बैंक से जुड़ना चाहते है लेकिन केवाईसी से बैंक इन गतिविधियो पर रोक लगाना चाहता है
  • बैंक मे केवाईसी, के लिए कस्टमर का पहचान पत्र एंव फोटो जिसमे एड्रेस लिखा हो लिया जाता है
  • अगर आप बैंक मे एकाउंट खोलना चाहते है तो आपको केवाईसी फार्म भी भर्ना होगा क्योकि केवाईसी के बिना बैंक आपके बैंक एकाउंट खोलने से मना कर सकता है केवाईसी करना अनिवार्य हो चुका ह
  • बैंक मे खाता खोलने से लेकर, लोन, लाकर सुविधा, क्रेडिट कार्ड के लिए एप्लाई, म्यूच्युअल फ़ंड खरदीने, पोस्ट ऑफिस और बीमा इत्यादि के लिए केवाईसी भरने की जरूरत पडटी है
  • इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप केवल बचत खाता ही खोल रहे हैं और बहुत कम राशि जमा करवा रहे हैं. किसी भी बैंकिंग लेन देन के लिए केवाईसी फॉर्म भरना अनिवार्य है

पेटीएम की केवाईसी पूरा कैसे करें ?

अगर आप पेटीएम का प्रयोग कर रहे है तो अब आपको केवाईसी करवाने की जरूरत पड सकती है लेकिन अगर आपको नहीं पता पेटीएम केवाईसी पूरा कैसे करे ?
  • सबसे पहले आपको पेटीएम एप को प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा यहा क्लिक से करे अगर आपने पहले से पेटीएम की एप्प डाउनलोड किया हुआ है तो आपको पेटीएम एप्प को अपडेट करे
  • अब आप पेटीएम एप को खोलिए और फिर पेटीएम प्रोफाइल पर क्लिक कीजिए इतना सब होने के बाद आपके सामने गेट योर केवाईसी डन का ऑप्शन दिखाई देगा जिसके नीचे ही रिक्वेस्ट न्यू का ऑप्शन होगा तो क्लिक कीजिए
  • पेटीएम केवाईसी करने के दो आप्शन विजित केवाईसी सेंटर और रिक्वेस्ट विजिट तो इनमे से आपको जो सही लगे उसका चुनाव करे
  • अगर आप पहले ऑप्शन को चुनते है तो आपको खुद केवाईसी सेंटर  जाना होगा
  • अगर आप दूसरा ऑप्शन चुनते है तो आपके पास खुद पेटीएम एजेंट आयेगा