प्रेरणा क्या है के प्रकार लक्ष्य अर्थ मतलब इन हिंदी

प्रेरणा क्या है के प्रकार लक्ष्य अर्थ मतलब इन हिंदी प्रेरणा के प्रकार प्रेरणा लक्ष्य क्या है स्व-प्रेरणा क्या है क्रय प्रेरणा क्या है
एक व्यक्ति मशीन की तरह कार्य कर रहा है लेकिन परिणाम कुछ नहीं मिल पा रहा है मतलब परिणाम प्रेरणादायक नहीं है | जिस तरह से एक बढ़िया परिणाम हमे आगे बढ्ने के लिए Motivation करते है | उसी तरह से खुद से ली से प्रेरित [ Motivation ] होना बहुत ही फायदे वाला साबित होता है

एक व्यक्ति को अगर कही बाहर से Motivation प्रेरणा मिले तो यह प्रेरणा अधिक टिकाऊदार नहीं साबित होगा लेकिन खुद से ली गई प्रेरणा अधिक लम्बे समय तक साथ देते है

prerna ka matlab

एक स्टूडेंट अपने स्कूल के अध्यापक की डाट के कारण अपना होम वर्क तो करता है लेकिन यह प्रेरणा अधिक दिन तक नहीं चल पाता है क्योकि यह डर की वजह से Motivation मिला है | जबकि एक स्टूडेंट पढ़ाई को अपना मूल कर्तव्य समझ कर रहे तो यह प्रेरणा आत्म प्रेरणा को दर्शाता है

प्रेरणा क्या है के प्रकार लक्ष्य ?

आपका उद्देश्य ही है जो आपके लक्ष्य तक लेकर जाएगा तो सबसे पहले आपको पता होना चाहिए आपको क्या हाशील करना है या आप क्या बनना चाहते है लेकिन इस बात का भी ध्यान रहे कि आपका लक्ष्य वास्तविक होना चाहिए यह लाइने आपने जरूर सुनी होगी
  • जहां चाह वहा राह
  • एक इंसान अगर चाहे ले तो क्या सम्भव नहीं |
यह लाइन उस समय आपको प्रेरित कर सकते है जब आपको पता होगा आपका लक्ष्य क्या है जैसे - आपको क्या हासिल करना है , आपको क्या बनना है,  | अगर आप सोच रहे है के सफल बिज़नसमेन बनने के बारे मे तो आप यह भी सोचे एक बिज़नसमेन अपनी खुशी के लिए बन रहे है या फिर आप किसी और दिखाने के लिए | यह कारण तो नहीं, की आपका दोस्त डॉक्टर है और उसे देखकर आप डॉक्टर बनना चाह रहे है ?? आप जो भी पाने की उम्मीद कर रहे है उसे स्पष्ट करें और और क्यों पाना चाहते है यह भी स्पष्ट करें
  • आपको खुशी कैसे मिलेगी उन कामो की एक लिस्ट बनाए आप अपने कार्यो की लिस्ट बनाए लेकिन ऐसे कामो की जिनमे आपको खुशी मिले | एक कहवात है कुछ न करने से कुछ करना अच्छा है लेकिन ऐसा करना क्या सही है |  इंसान को खाली रहना अच्छा नहीं लगता लेकिन इसका मतलब यह नहीं की आप कुछ भी करे |  ऐसे बहुत से काम होते है जो हम करना तो नहीं चाहते लेकिन हम खुश नहीं होते | इन कामो से बचना शायाद आसान नहीं होगा | लेकिन कुछ काम ऐसे भी होते है जिनहे करने से हमे बहुत खुशी मिलती है तो ऐसे कामो की आप लिस्ट बना ले और खुशी मिलने वालो कामो को अहमियत दे | इस तरह से आपके अंदर एक न्यू एनर्जी प्राप्त होगी | खुद को तरो ताजा महसूस करेंगे
  • छोटे से शुरुवात करे आप अपने लक्ष्य तक जाने ने लिए छोटे से शुरुवात कर सकते है क्योकि जब आप छोटी कामयाबिया हासिल करते है वही आपको बड़ी कामयाबी तक पहुचाने मे आपका साथ देगी | जैसे आपने सुना होगा बूंद बूंद से घड़ा भरा जा सकता है | इसके साथ ही आपकी हिम्मत भी आपके साथ रहेगी
  • अच्छे विचारो का प्रोत्साहन आप जैसा सोचते है वैसा ही होता है लेकिन सोचने से ही सब कुछ नहीं होता साथ ही कर्म भी करना होता है | आगा आप अच्छे विचारो को माइंड मे फिट रखते है और उन्हे अपने लाइफ मे लागू करते है तो आप अपने आप प्रेरित होते हुए देख पायनेगे | अगर आपके अंदर किसी प्रकार की कमी है तो आप उन्हे ढूँढे और उन्हे दूर करे 
  • अच्छी किताबे पढे, अच्छी बाते कही भी हो सुने और अपने जीवन मे उतारे, लोगो से कम बाते करे और हो सके तो कम करे लेकिन अपने लक्ष्य पर पूरा ध्यान दे | वैसे भी ज्यादा बोलने वाले का कोई वैल्यू नहीं होता | हमेशा ऐसे सोच मे रहे जो आपके अंदर ऊर्जा की मात्रा बनाए रखे साथ ही नकरात्मक बातो से दूर रहे 
  • आप कोई कार्य शुरू करते है तो एक डर बना रहता है हार जाने का या असफल हो जाने का, लोग क्या कहेंगे इत्यादि |  कीन मानिये लोग तो कुछ न कुछ कहेंगे ही . बस एक बात याद रखिये आप अपनी जिन्दगी के निर्माता स्वयं है आप क्या बनेंगे यह खुद तय कीजिये , अपने डर को साइड में रखकर ये 2 बातें जरुर सोचिये