स्विफ्ट बीआईसी कोड क्या होता है swift bic code apne bank ka kaise pata kare

स्विफ्ट बीआईसी कोड क्या होता है swift bic code apne bank ka kaise pata kare अपने बैंक का स्विफ्ट बीआईसी कोड कैसे पता करे bank ki duri pata kare
swift bic code: जब किसी व्यक्ति को विदेशी पैसे को खुद के बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करना हो तो उसे swift bic code की जरुरत पड़ती है लेकिन स्विफ्ट बीआईसी कोड क्या होता है ? इसकी जानकारी क्या आपको है ?

अगर आप ब्लॉग वेबसाइट चलाते है तो आपको गूगल एडसेंस से पैसा अपने बैंक में लेने के लिए स्विफ्ट बीआईसी कोड की जरुरत पड़ेगी. ऐसे में आज आपको swift bic code apne bank ka kaise pata kare ?

स्विफ्ट बीआईसी कोड क्या होता है what is bank swift code ?

 सोसाइटी फॉर वर्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंसियल टेलीकम्युनिकेशनजिसका शोर्ट फॉर्म स्विफ्ट होता है  स्विफ्ट बीआईसी कोड बिज़नस आइडेंटिफायर कोड्स का स्टैण्डर्ड फॉर्मेट होता है । इसका प्रयोग पैसे ट्रान्सफर करने के लिए किया जाता है.
  • स्विफ्ट बीआईसी कोड से आपके बैंक की जानकारी प्राप्त होती है 
  • आपके बैंक के ब्राँच का पता किया जा सकता है.
  • आपका किसदेश में पैसे ट्रान्सफर कर रहे इसका भी पता चलता है 
  • बैंक की लोकेशन को भी ट्रेस किया जा सकता है.
swift bic code apne bank ka kaise pata kare


अपने बैंक का स्विफ्ट बीआईसी कोड कैसे पता करे ?

अपने बैंक का स्विफ्ट कोड की जानकारी लेना चाहते है तो हम इसके बारे मे पूरी जानकारी दे रहे है लेकिन आप गूगल एडसेंस के लिए स्विफ्ट कोड प्रयोग करना चाहते है तो आप आगे ध्यान से समझे क्योकि आपकी एक गलती आपकी एडसेंस कमाई को होल्ड कर सकती है . 

  • आप अपने बैंक में जाए और बैंक मेनेजर से सीधे बात करे और कहे स्विफ्ट बीआईसी कोड चाहिए
  • अगर के पास स्विफ्ट बीआईसी कोड होगा तो दे देगा . 
  • अगर आपके बैंक का स्विफ्ट बीआईसी कोड नहीं मिलता है तो बैंक मेनेजर से कहे मुझे विदेश से पैसे अपने बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर करने है इसलीए मुझे स्विफ्ट बीआईसी कोड चाहिए तो बैंक मेनेजर आपको अपने हेड ब्रांच का स्विफ्ट बीआईसी कोड देगा जहां से बैंक जुड़ा होगा 
  • आप इंटरनेट से भी किसी भी बड़े बैंक का स्विफ्ट बीआईसी कोड प्राप्त कर सकते है लेकिन यह तरीका सही नहीं है क्योकि इन्टरनेट से प्राप्त जानकारी गलत भी हो सकती है इसलिए आप अपने बैंक मे जाकर मेनेजर से ही स्विफ्ट बीआईसी कोड मांगे .
  • अगर आप ऑनलाइन स्विफ्ट बीआईसी कोड की जानकारी चाहते है तो आप निम्नलिखित नियम का पालन करे - 
  • सबसे पहले ifscswiftcodes.com की वैबसाइट पर जाये 
  • अब स्विफ्ट बीआईसी कोड आप्शनपर क्लिक करे अब आपको कंट्री मे india का चुनाव करे
  • आपका बैंक अकाउंट कौन सा है उसका चुनाव करे जैसे UNION BANK OF INDIA , SBI 
  • अब आप शहर का चुनाव करे उसके बाद ब्रांच का चुनाव करना है जिसमे आपका बैंक अकाउंट है
  • अब आपके सामने बैंक का स्विफ्ट बीआईसी कोड दिखाई देगा
  • अगर आपके बैंक का स्विफ्ट बीआईसी कोड होगा तो दिखाई देगा ? अगर नहीं है तो अपने बैंक के सबसे नजदीकी बैंक का भी स्विफ्ट बीआईसी कोड प्रयोग कर सकते है लेकिन उससे पहले आपको खुद के बैंक मेनेजर से जाकर बात कर लेना चाहिए.
  • इस तरह से आप अपने बैंक का स्विफ्ट बीआईसी कोड की जानकारी प्राप्त कर सकते है