एक ऐसा गाँव जहाँ शादी से पहले मां बनना पड़ता है

एक ऐसा गाँव जहाँ शादी से पहले मां बनना पड़ता है लड़कियो की शादी माँ बनने के बाद ही होती है मतलब शादी से पहले मां बनना पड़ता है

एक ऐसा गाँव जहाँ शादी से पहले मां बनना पड़ता है : भारत एक ऐसा देश है जहां पर कई जातिया और कई धर्मो के लोग रहते है ऐसे ही पश्चिम बंगाल मे जलपाईगुड़ी के टोटापड़ा कस्बे मे टोटा जनजाति रहती है इस जनजाति मे लड़कियो की शादी माँ बनने के बाद ही होती है मतलब शादी से पहले मां बनना पड़ता है इस जनजाति की अपनी अलग ही परंपरा है | इस जनजाति के लोग अपनी अस्तित्व बचाने मे जी जान से लगे हुए है | इनकी संख्या बहुत ही कम है और यह सबसे छोटी जनजातियो मे से एक है इसलिए यह अपनी जंजातियों को बचाने के लिए ऐसी परंपरा बना राखी है ताकि उनके लोग एक दूसरे से बढ़े रहे और भटक न पाए

shadi

एक ऐसा गाँव जहाँ शादी से पहले मां बनना पड़ता है

यहा होता यह ही कि लड़का अपनी पसंद की हुई लड़की को घर से भगा लाता है | और एक साल तक लड़की लड़के के घर पर रहती है | इस बीच अगर लड़की मान बन गई तो उसे शादी के लायक माना जाता है और फिर यह दोनों अपने घर वाले की मुताबिक शादी कर लेते है

यहाँ की परंपरा के हिसाब से लड़का अपने मामा की बेटी को लेकर भागता है और उनही से शादी करते है लेकिन अगर कोई एक साल मे माँ नहीं बन पाती है और वह एक दूसरे से अलग होना चाहते है तो इन्हे इस रिश्ते से मुक्ति मिल जाती है जब वह सुअर की बाली देते है लेकिन अगर कोई लड़का या लड़की शादी तोड़ना चाहते है तो विशेष महापूजा का आयोजन करना पड़ता है | इस पूजा मे खर्चा बहुत ज्यादा आता है |

यहा की महिलाए खेतो मे काम करती और कुछ तो पत्थर तोड़कर अपने परिवार को चलाती है | यहा इलका पश्चिम बंगाल मे भारत और भूटान बार्डर पर है | यहा पर भारत से ज्यादा भूटान के नोट चलते है और भूटान का शहर - बाजार इसके ज्यादा करीब है |

टोटों जनजाति के लोग अपनी जनसख्या बढ़ाने के लिए बहुत कड़े कानून बना दिये है लेकिन इनकी हालात काफी खराब होती जा रही है | इसको थैलीसिमिया नाम की खतरनाक बीमारी पकड़ लीया है और इन्हे इस बीमारी लगी है या नहीं पता भी नहीं | इसका खुलासा तब हुआ जब कोलकाता के सुभाष चंद्र कैंसर रिसर्च सेंटर ने इनके खून के नमूने लिए और उसकी जांच की फिर पता चला तोतों जनजाति के 56 फीसदी लोग थैलीसिमिया नाम की खतरनाक बीमारी के शिकार है

थैलीसिमिया क्या है ........?

थैलीसिमिया खून की बीमारी होती है यह बीमारी माँ बाप से बच्चो ,ए पीड़ी दर पीड़ी चलती रहती है | इस बीमारी से टोटों जनजाति के लोगो को औसत उम्र 35 - 45 साल तक सिमट गई है | इस जनजाति के लोगो ने आफ्नो मे ही शादी की परंपरा बनाई है इसलिए इस बीमारी का खतरा और बढ़ जाता है | लेकिन अब टोटों जनजाति को बचाने की कोशीशे शुरू हो चुकी है