गुस्सा कम करने के ज्योतिषीय उपाय मंत्र Gussa Control Kaise Kare

गुस्सा कम करने के ज्योतिषीय उपाय मंत्रkisi ka gussa kaise shant kare gussa kam karne ke jyotish upay क्रोध पर नियंत्रण पाने के 5 उपाय लिखिए
गुस्सा कम करने के ज्योतिषीय उपाय मंत्र Gussa Control Kaise Kare :  गुस्सा बहुत ही नुंकसान पहुचाता है ऐसे में गुस्सा या क्रोध शांत कम करने के ऊपाय दवा मंत्र के बारे में जाने

क्या आपका मन हो रहा है कि सामने वाले का मुह तोड़कर रख दे या फिर आपके नजदीक पढ़ी हुई चीज को फर्श पर पटक कर तोड़ दे या फिर आप गाड़ी चला रहे है तो उस गाड़ी कि स्पीड इतनी तेज करदे कि वह गाड़ी कही जाकर ठुक जाए | 

गुस्सा कम करने के ज्योतिषीय उपाय मंत्र Gussa Control Kaise Kare

अब आप सोच रहे होंगे यह क्या पागले जैसे बात है लेकिन आपको बता दे कुछ लोग सच मे ऐसा करते है और वह ऐसा तब करते है जब वह बहुत गुस्से मे होते है | कुछ लोगो का गुस्सा इतना हाई हो जाता है की उन्हे अपने आप पर काबू नहीं रहता साथ ही घर मे या पास मे पड़े समान को पटकने लगते है

गुस्सा कम करने के ज्योतिषीय उपाय

गुस्सा कम करने के ज्योतिषीय उपाय मंत्र Gussa Control Kaise Kare : 
  • अगर आपको गुस्सा अधिक आता है तो
  • आपको अधिक खट्टा, मसालेदार चीजों से दूर रहना चाहिये
  • यह इस तरह गुस्सा कम होता है
  • गुस्से को कम करना रहना चाहते है तो
  • स्मोकिंग, और शराब या किसी प्रकार की नशीली चीज से दूर रहना चाहिये
  • किसी बात से अगर आपको स्ट्रेस है तो आंखे बंद कर लीजिए
  • फिर आंखे बंद करके लंबी और गहरी साँस लेते हुए ध्यान अपने साँसो पर लगाए
  • यह प्रक्रिया 5 से 6 बार करना चाहिये
  • जिससे आपके मन को शांति मिलेगी सात ही हल्का महसूस होगा
  • इसके अलावा आप अनुलोम विलोम भी कर सकते है
  • इस तरह से आप अपने गुस्से को कंट्रोल कर सकते है
  • एस्ट्रोलोजी के अनुसार जिसे अधिक गुस्सा आता है
  • उसे सफ़ेद मोती को चांदी के अंगूठी मे बनवाना चाहिये
  • फिर उसे दाए हाथ के 4TH अंगुली मे पहनना चाहिये |
  • गायत्री मंत्र और शांति मंत्र  भी गुस्से को काबू या कम करने के लिए प्रयोग किया जाता है |
  • किसी से बातचीत के दौरान अगर आपको गुस्सा आ रहा है
  • तो आप वहा से कही अलग जगह पर चले जाए 
  • इस तरह आपका दिमाग शांत रहेगा और आपका किसी से झगड़ा भी नहीं होगा |
  • बहुत से लोग गुस्से को काबू करने के योगा और Meditation करते है
  • तो आप भी गुस्सा पर काबू पाने के लिए कर सकते है

गुस्सा करने के फायदे और नुकसान बताएं

जाने गुस्सा करने के फायदे और नुकसान :
  • ब्लड प्रेशर बढ़ जाएगा |
  • गुस्सा करने से सोचने की शक्ति कमजोर हो जाती है
  • गुस्सा करने वाला व्यक्ति तनाव भरा महसूस करता है
  • लगातार क्रोध करने से पाचन तंत्र कमजोर होता है
  • जिससे एसिडिटी, कब्ज, भूख नहीं लगना जैसे रोग हो सकते हैं।
  • क्रोधित व्यक्ति को नीड नहीं आती है
  • जिस कारण उसकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है
  • आक्रामक की भावनाए उठती रहती है
  • गुस्सा आने पर मस्तिष्क में ऐसे रासायनिक तत्व बनते हैं
  • जिनका शरीर और मन पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
READ MORE