Mahatma Gandhi महात्मा गांधी का जीवन परिचय एंड शुभकामनाए

Mahatma Gandhi Jivan Parichay [ महात्मा गांधी का जीवन परिचय ] : महात्मा गांधी जी को भारत में राष्ट्रपिता के नाम से भी जाना जाता है महात्मा गांधी

    Mahatma Gandhi Jivan Parichay [ महात्मा गांधी का जीवन परिचय ] : महात्मा गांधी जी को भारत में राष्ट्रपिता के नाम से भी जाना जाता है महात्मा गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर सन् 1869 को गुजरात के एक हिन्दू परिवार में हुआ था और इनका जन्मस्थान गुजरात का पोरबंदर है आगे जाने महात्मा गांधी का पूरा जीवन परिचय और गांधी जयंती की शुभकामनाए


    mahatma gandhi

    Mahatma Gandhi : महात्मा गांधी का जीवन परिचय इन हिंदी

    हर साल राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का जन्म 2 अक्टूबर को मनाया जाता है ऐसे में गांधी जी के बारे में पूरी जानकारी लेकर हाजिर है महात्मा गांधी का जीवन परिचय इन हिंदी
    • महात्मा गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर सन् 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हिन्दू परिवार में हुआ।
    • महात्मा गांधी जी के पिता का नाम करमचंद गांधी और मां का नाम पुतलीबाई था और माता पिता द्वारा उनका नाम मोहनदास रखा गया
    • हर साल 2 अक्टूबर को गांधी जी की प्रतिमा के सामने श्रद्धांजलि देकर गांधी जयंती मनाया जाता है.
    • इस दिन सरकारी से प्राइवेट ऑफिस से लेकर कारखाने में अवकाश होता है
    • महात्मा गांधी की समाधि पर राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री की उपस्थिति में प्रार्थना आयोजित की जाती है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया था.
    • गांधी जी को भक्ति गीत रघु पति राघव राजा राम, पसंदीदा था इसलिए उनकी स्मृति पर यह गीत गाया जाता है.
    • गांधी जी अहिंसावादी थे इसलिए तो इस दिन को अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.
    • ज्यादातर स्कूलों में एक दिन पहले ही गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है तो इस दिन स्कूलों में सांस्कृतिक प्रोग्राम, गांधी जी पार भाषण और गांधी जी की शान में कविता इत्यादि का प्रोग्राम भी किया जाता है.

    गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाए 2021

    महात्मा गांधी देश के राष्ट्रपिता है इसलिए इस दिन हार्दिक शुभकामनाए लोग एक दुसरे को भेजते है इसलिए हम भी आपके लिए गांधी जयंती पर कविता शुभकामनाए शायारी लेकर हाजिर है

    जिसकी सोच ने कर दिया कमाल 
    देश का बदल गया सुरते हाल 
    सबने बोली सत्य और अहिंसा की बोली 
    हर गली में जली विदेशी वस्त्रों की होली 
    गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

    सच्चाई का शस्त्र लेकर,
    और अहिंसा का अश्त्र लेकर,
    तूने देश अपना बचाया ,
    गोरों को था दूर भगाया,
    दुश्मन से प्यार किया,
    मानव पर उपकार किया,
    गाँधी करते तुझे नमन,
    तुझे चढ़ाते प्रेम-सुमन।
    Happy Gandhi Jayanti


    धोती वाले बापू की
    ये ऐसी एक लड़ाई थी,
    न गोले बरसाये उन्होंने
    न बन्दूक चलाई थी
    सत्य-अहिंसा के बल पर ही
    दुश्मन को धूल चटाई थी.
    हैप्पी गाँधी जयंती

    कहाँ गयी वो तेरी अहिंसा,
    कहाँ गया वो प्यार,
    गांधी तेरे देश में
    ये कैसा अत्याचार.
    Happy Gandhi Jayanti

    राष्ट्रपिता है गांधी जी,
    महात्मा है गांधी जी,
    साबरमती के संत भी कहलाते है गांधी जी,
    बिना शस्त्र उठाये देश को आजादी दी
    अहिंसा की राह पर सदा चले गांधी जी.

    👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे

    Iklan Atas Artikel

    Iklan Tengah Artikel 1

    Iklan Tengah Artikel 2

    Iklan Bawah Artikel