Google Featured snippets क्या होता है खुद की वेबसाइट को रैंक कैसे करे

Google Featured snippets क्या होता है खुद की वेबसाइट को रैंक कैसे करे what is Featured Snippet in Hindi Featured Snippet क्या है के बारे में जानकारी
जब आप कुछ Google Search खोजते है तो सर्च इंजन मे पहला परिणाम Featured Snippets का आप देखते होंगे Featured snippets आपकी पोस्ट समरी फोटो के साथ दिखाई देते है तो आप सोचते होंगे यह गूगल सर्च मे Featured snippets क्या है ? अगर आप ऐसा सोचते है तो आगे जाने Google Featured snippets क्या होता है खुद की वेबसाइट को गूगल पर रैंक कैसे करे.

google Featured snippets उस वैबसाइट की पोस्ट दिखाता है जो वैबसाइट अपने कंटेंट को बहुत ही साफ तरीके से लिखते है. गूगल Featured snippets मे सुधार करता रहता है इसलिए अगर आपको आज कोई Featured snippets पोस्ट सर्च इंजन मे दिखायी दे रहा है तो वह कुछ समय या दिन मे बदलकर कुछ और दिखा सकता है इस तरह से आप भी अपनी वैबसाइट पोस्ट को Featured snippets कैसे करे तरीके जाने आगे Google Search मे Featured snippets निम्नलिखित तरह दिखाया जाता है 
गूगल सर्च में मे Featured snippets summary जो दिखाया जाता है वह वैबसाइट के किसी पोस्ट से कही से भी लिया जा सकता है जब कोई विजिटर कीवर्ड के माध्यम से खोज इंजन मे खोज करता है तो उस कीवर्ड के हिसाब से summary गूगल खोज मे दिखाया जाता है

Google Featured snippets kya hai


अगर आप अपनी वैबसाइट की पोस्ट Featured Snippets मे नहीं show करना चाहते है तो आप इसे remove भी कर सकते है । इसके लिए आपको <head> के बाद <meta name=”googlebot” content=”nosnippet”> meta tag लगाना चाहिए यह मेटा टैग लगाकर खोज इंजन से Featured snippets को हटाया जाता है

Featured snippets क्या होता है खुद की वेबसाइट को रैंक कैसे करे ?

यह गूगल की प्रोग्रामिंग द्वारा होता है इसलिए आप Featured snippets मे पोस्ट को दिखाने के लिए कुछ नहीं कर सकते है. इसके लिए गूगल अपने Featured snippets कई तरह के बदलाव करता रहता है इसलिए समय समय पर Featured snippets खोज इंजन मे बदलाव होता रहता है
  • आप इसके लिए यूजर फ्रेंडली पोस्ट आर्टिकल लिखे मतलब आपकी पोस्ट एकदम साफ़ सुथरा और फ्रेश होनी चाहिए .
  • पोस्ट मे फ़ालतू शब्दों का प्रयोग न करे
  • सवाल का जवाब एकदम सफाई से दे 
इस तरह से आप अपने पोस्ट को Featured snippets सर्च इंजन मे आप खुद की वेबसाइट आर्टिकल ला सकते है.