श्री हनुमान जी के 12 नाम जपने के फायदे
श्री हनुमान जी के 12 नाम जपने के फायदे हनुमान जी के 12 नाम मंत्र हनुमान जी के 12 नाम की स्तुति हनुमान जी के 1008 नाम
बजरंग बली हनुमान के 12 नाम को अगर कोई स्मरण करता है तो उस व्यक्ति की उम्र बढ़ जाती है | इसके साथ ही बजरंग बली हनुमान जपने से दुनिया या संसार के समस्त सांसारिक सुखो की प्राप्ति होती है | हनुमान जी के जो 12 नाम है उसे अधिक संख्या मे जपने से श्री हुनुमानजी महराज 10 दिशाओ एंव आकाश पताल से रक्षा करते है
श्री हनुमान जी के 12 नाम
- ॐ हनुमान
- ॐ अंजनी सुत
- ॐ वायु पुत्र
- ॐ महाबल
- ॐ रामेष्ठ
- ॐ फाल्गुण सखा
- ॐ पिंगाक्ष
- ॐ अमित विक्रम
- ॐ उदधिक्रमण
- ॐ सीता शोक विनाशन
- ॐ लक्ष्मण प्राण दाता
- ॐ दशग्रीव दर्पहा
श्री हनुमान जी के 12 नाम जपने के फायदे
- रोजाना सुबह सो कर उठते ही जिस भी व्यवस्था मे हो हनुमान जी बारह नाम को ग्यारह बार लेने से लंबी उम्र की प्राप्ति होती है |
- नित्य नियम के समय जो भी व्यक्ति hanuman ji के बारह नाम लेगा उसे इष्ट की प्राप्ति होगी |
- दिन के दुपहर मे अगर बारह नाम कोई लेगा तो वह व्यक्ति धनवान हो जाएगा और दुपहर संध्या पर अगर नाम जपा जाए तो सुखो की प्राप्ति होती है |
- शत्रु पर विजय या हराने के लिए आप रात्रि के समय हनुमान जी 12 नाम लेते रहे |
- अगर किसी को सरदर्द समस्या हो रही हो तो हर मंगलवार लाल स्याही से भोज्प्त्र पर हनुमान जी के बारह नाम लिखे और मंगलवार के दिन ही ताबीज को बांध ले इस तरह आपको कभी भी सरदर्द समस्या नहीं होगी
- ताबीज को गले या फिर बाजू पर ताबे की ताबीज बनाकर बांधना बढ़िया होता है | भोज पत्र पर प्रयोग किया जाने वाला पेन या कल्म नया प्रयोग मे लाए |
👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे