Power Bank Kaise Banate Hain Battery Se लैपटॉप की पुरानी बैटरी का इस्तेमाल करके पॉवर बैंक बनाया जा सकता है अगर आपके पास लैपटॉप की पुरानी बैटरी है तो जाने मोबाइल लैपटॉप की बैटरी से पावर बैंक कैसे बनाएं
पॉवर बैंक इस डिवाइस होता है जो आपके फ़ोन को चार्ज करने के काम आता है पावर बैंक बनाने के लिए निम्न चीजे आपके पास होना जरुरी है
- पुराना लैपटाप बैटरी
- चर्जिंग केस
- कटर
- स्क्रू ड्राईवर
लैपटाप की पुरानी बैटरी का प्रयोग करके पॉवर बैंक बनाना बहुत ही आसान होता है और आज हम आपको लैपटाप की पुरानी बैटरी के प्रयोग से पावर बैंक बनाने का तरीका बताने वाले है इस पोर्टेबल पॉवर बैंक की मदद से आप मोबाइल फोन, टेबलेट यूएसबी डिवाइस इत्यादि यूएसबी से कनेक्ट करके आसानी से चार्ज कर पाएंगे
लैपटॉप की बैटरी से पावर बैंक कैसे बनाएं
पॉवर बैंक बनाने के लिए आपको लैपटाप की पुरानी बैटरी को खोले जिसे बहुत ही आसानी से खोला जा सकता है लैपटॉप की बैटरी को खोलने के लिए आपको बैटरी के साइड जॉइंट को धीरे धीरे स्क्रूड्राईवर की नोक से पुश करना है ध्यान से करे कही आप से जल्दीबाजी मे अपने लैपटाप की बैटरी टूट न जाए
जब आप बैटरी को खोल लेंगे तो आपको खुले बैटरी के अंदर 3 सेल मिलेंगे औए एक चरजिंग सर्किट और चार्जिंग सर्किट तीनों सेल से कनेक्ट होगी
तीनों सेलों को चर्जिंग सर्किट से रिमूव करे - इन चरजिंग सर्किट को निकाल ध्यान रहे निकालते समय दोनों टर्मिनल एक दूसरे को छु न जाए क्योकि यह प्रोब्लेम कर सकता है |
मिनी लैपटाप के बैटरी से 3 और लैपटाप की बैटरी से 6 सेल निकलेंगे आप सभी को जो 2.5 बोल्ट से नीचे न हो उन्हे प्रयोग कर सकते है यह आप बोल्ट मीटर से चेक कर सकते है
एक बैटरी सेल को अलग कीजिए - अब जो बैटरी निकेली है उनमे से एक बैटरी को अलग कारले क्योकि यह पॉवर बैंक के लिए रिचार्जबल का काम करेगा साथ मे यह भी देखे की बैटरी दिखने मे साधारण न हो जिसके लिए आप बारी बारी से सेल को प्रयोग करके चेक कर सकते है हर एक बेटरी की बेकप कम होने पर सेल बदल सकते है यह बैटरी लैपटाप को पावर देती है इसलिए इसकी लिथियम बैटरी बहुत ही पावरफूल होती है जोकि लैपटाप को बहुत देर चलाई है
पावर बैंक बनाए बैटरी सेल इन्सर्ट करे - लैपटाप की पुरानी बैटरी से निकले रिकार्जेबल सेल को केश मे इन्सर्ट करे | और +प्लस_ का भी ध्यान रखे सही पोलेरेटी से इस पावर बैंक को चार्ज करके देखे की कही बैटरी सेल गर्म तो नहीं हो रही है अगर हो रही है तो उसे दूसरे सेल से बादल दे और आउट वोल्टेज चेक करे यदि यह आपकी डिवाइस के चार्जर के आउटपूट से अधिक ज्यादा न हो
पावर बैंक बनाते समय सावधानी
- बैटरी खोलते समय जल्दीबाजी न करे
- किसी नुकीली शार्प चीज से काम ना करे और जगह साफ रहे
- दोनों टर्मिनल टच न होने दे क्योकि इससे निकला धुआ समस्या कर सकता है और आग भी लग सकती है |
- बैटरी से निकले तीनों सेल मे कोई टूटा तो नहीं है यह भी देख ले
- आखो पर चश्मा प्रयोग करे