power bank kaise banaya jaaye लैपटाप की पुरानी बैटरी का प्रयोग करके पॉवर बैंक बनाना बहुत ही आसान होता है और आज हम आपको लैपटाप की पुरानी बैटरी के प्रयोग से पावर बैंक बनाने का तरीका बताने वाले है इस पोर्टेबल पॉवर बैंक की मदद से आप मोबाइल फोन, टेबलेट यूएसबी डिवाइस इत्यादि यूएसबी से कनेक्ट करके आसानी से चार्ज कर पाएंगे
पावर बनाने के लिए सामग्री
पावर बैंक बनाने के लिए निम्न चीजे आपके पास होना जरुरी है
- पुराना लैपटाप बैटरी
- चर्जिंग केस
- कटर
- स्क्रू ड्राईवर
पावर बैंक कैसे बनाए जानिए बनाने का तरीका
सबसे पहले लैपटाप की पुरानी बैटरी को खोले - पावर बैंक पॉवर बैंक बनाने के लिए आपको लैपटाप की पुरानी बैटरी को खोलना होगा जिसे बहुत ही आसानी से खोला जा सकता है खोलने के लिए आपको बैटरी के साइड जॉइंट को धीरे धीरे स्क्रूड्राईवर की नोक से पुश करना है ध्यान से करे कही आप से जल्दीबाजी मे अपने लैपटाप की बैटरी टूट न जाए
जब आप बैटरी को खोल लेंगे तो आपको खुले बैटरी के अंदर 3 सेल मिलेंगे औए एक चरजिंग सर्किट और चार्जिंग सर्किट तीनों सेल से कनेक्ट होगी
तीनों सेलों को चर्जिंग सर्किट से रिमूव करे - इन चरजिंग सर्किट को निकाल ध्यान रहे निकालते समय दोनों टर्मिनल एक दूसरे को छु न जाए क्योकि यह प्रोब्लेम कर सकता है |
मिनी लैपटाप के बैटरी से 3 और लैपटाप की बैटरी से 6 सेल निकलेंगे आप सभी को जो 2.5 बोल्ट से नीचे न हो उन्हे प्रयोग कर सकते है यह आप बोल्ट मीटर से चेक कर सकते है
एक बैटरी सेल को अलग कीजिए - अब जो बैटरी निकेली है उनमे से एक बैटरी को अलग कारले क्योकि यह पॉवर बैंक के लिए रिचार्जबल का काम करेगा साथ मे यह भी देखे की बैटरी दिखने मे साधारण न हो जिसके लिए आप बारी बारी से सेल को प्रयोग करके चेक कर सकते है हर एक बेटरी की बेकप कम होने पर सेल बदल सकते है यह बैटरी लैपटाप को पावर देती है इसलिए इसकी लिथियम बैटरी बहुत ही पावरफूल होती है जोकि लैपटाप को बहुत देर चलाई है
पावर बैंक बनाए बैटरी सेल इन्सर्ट करे - लैपटाप की पुरानी बैटरी से निकले रिकार्जेबल सेल को केश मे इन्सर्ट करे | और +प्लस_ का भी ध्यान रखे सही पोलेरेटी से इस पावर बैंक को चार्ज करके देखे की कही बैटरी सेल गर्म तो नहीं हो रही है अगर हो रही है तो उसे दूसरे सेल से बादल दे और आउट वोल्टेज चेक करे यदि यह आपकी डिवाइस के चार्जर के आउटपूट से अधिक ज्यादा न हो
पावर बैंक बनाते समय सावधानी
- बैटरी खोलते समय जल्दीबाजी न करे
- किसी नुकीली शार्प चीज से काम ना करे और जगह साफ रहे
- दोनों टर्मिनल टच न होने दे क्योकि इससे निकला धुआ समस्या कर सकता है और आग भी लग सकती है |
- बैटरी से निकले तीनों सेल मे कोई टूटा तो नहीं है यह भी देख ले
- आखो पर चश्मा प्रयोग करे