प्यार में धोखा मिले तो क्या करना चाहिए PYAR ME DHOKHA MILE TO KYA KARE

प्यार में धोखा मिले तो क्या करना चाहिए PYAR ME DHOKHA MILE TO KYA KARE प्यार में धोखा मिले तो क्या करें प्यार में धोखा खाने के फायदे धोखा ही देना था
PYAR ME DHOKHA MILE TO KYA KARE धोखा ही देना था तो प्यार क्यों किया.

हर किसी को अपने जीवन में एक बार किसी न किसी से प्यार हो जाता है लेकिन जब प्यार में धोखा मिले तो क्या करना चाहिए ?

प्यार में धोखा मिलने पर दिमाग काम करना बंद कर देता है और कई तरह के सवाल में घर कर जाता है जैसे प्यार में धोखा मिले तो क्या करे ? प्यार में धोखा खाने के बाद क्या होता है

प्यार में धोखा मिले तो क्या करना चाहिए PYAR ME DHOKHA MILE TO KYA KARE



प्यार चीज ही ऐसी है, कब और किससे हो जाये कुछ कह नहीं सकते है. जब इंसान प्यार में होता है उसे कुछ दिखाई नहीं देता है और उसके लिए सही और गलत में फैसला करना भी समझ नहीं आता है

प्यार उसे हसीन वादियों की तरह लगता है, जहां सिर्फ और सिर्फ उसे उसकी प्रेमिका ही नजर आती है. कुदरत की बनाई प्यार नाम की चीज बड़ी ही गजब है. साथ हो तो जिंदगी भर की ख़ुशी और दूर रहे तो ज़माने भर का गम. हाथ में हाथ, सजदे में उसका नाम, उससे नहीं हटती निगाहें और हर पल उसक नजदीक होने की आहत, यही तो प्यार है.

लेकिन कई बार इंसान को ना चाहते हुए भी प्यार में धोखा मिल जाता है. कहते है ना दूर जाना जितना दर्द नहीं देता, उससे ज्यादा दर्द बेवफाई और धोखा देता है. इंसान टूट सा जाता है और उसे प्यार नाम से नफरत सी हो जाती है. 

अगर लड़का है तो लड़की नाम से और लड़की है तो लड़के के नाम से नफरत हो जाती है. जिस प्यार पर उसे सबसे यकीन था जब वो टूट जाता है तो इंसान पूरी तरह बिखर जाता है. उसकी जिंदगी एक कमरे में सिमट जाती है और उसकी यादें नफरत में बदल जाती है. लेकिन सबसे अच्छी बात भगवान हर इंसान को संभलने का मौका देता है और धीरे-धीरे वक्त के साथ-साथ सारे घाव भर जाते है.

प्यार में धोखा खाने के बाद क्या होता है

प्यार में धोखा मिले तो क्या करना चाहिए PYAR ME DHOKHA MILE TO KYA KARE : प्यार में धोखे मिलने पर निम्नवत बातों को स्वीकार करना चाहिए
  • प्यार में धोखा मिलने पर उसे समझे और स्वीकार करें
  • प्यार में धोखा मिलने पर अच्छे अच्छे टूट जाते है ऐसे में स्वास्थ्य का ध्यान रखें 
  • धोखा खाने के बाद सीखें और बढ़ें
  • पुरानी यादों को मिटाने की कोशिश करें
  • प्यार से बाहर निकलने के लिए किसी से सहायता लें
  • खुद को वक्त दें साथ ही किसी अन्य काम में खुद को व्यस्त रखें

प्यार में धोखा मिले तो स्वीकार करें

सबसे पहले तो इस बात को स्वीकार कर ले की आपको प्यार में धोखा मिल चूका है और इस उम्मीद में मत रहना की अब वो लौट के आएगा. खोये हुए इंसान तो लौट भी सकते है लेकिन प्यार में धोखा देना वाला इंसान वापिस नहीं आते

खुद  से स्वीकार करें की प्यार से धोखा मिला है और मुझे अब खुद संभलना है. किसी के नसीब में क्या है किसी को पता नहीं होता और Girlfriend और Boyfriend के सर पर तो नहीं लिखा होता है की कौन धोखा देने वाला है. इसलिए सीधी सी बात है की आप आगे नहीं देख सकते है

इसलिए खुद के करियर पर ध्यान दे और हालात को दोष ना दे. आपके दुखी होने या अकेले होने से सामने वाले को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. आपको यह मानना होगा की जिसे आप सबसे ज्यादा प्यार करते थे

आज वो आपको छोड़ के चला गया है. इसलिए दुखी रहने से अच्छा है की एक नई एनर्जी के साथ अपनी जिंदगी को वापिस से शुरू करें. 

पुरानी यादों को मिटाने की कोशिश करें

जब इंसान को प्यार में धोखा मिलता है तो उसे पुरानी बातें, साथ रहने के वादे सब याद आते है. इसलिए सबसे पहले तो आप उसकी यादों को अपने दिल और दिमाग से हटाएं

जब उससे जुड़ी बातें हम याद करते है तो और ज्यादा परेशान हो जाते है और डिप्रेशन में चले जाते है. जितना जल्दी हो सके उसकी यादों को मिटा दे और नए तरीके से जीवन जीना शुरू कर दे और आगे बढ़े

जब आपको छोड़ के जाने वाला आगे बढ़ सकता है तो आप क्यों नहीं. आपकी तो कोई गलती भी नहीं है, इसलिए इतना ना सोचे और नए सिरे से आगे बढ़े.

गिफ्ट व् अन्य चीजे हटा दें

जब वो आपकी जिंदगी से चले गए है तो आप उनसे जुड़ी हर चीज को अपने पास से हटा ले. उसके दिए ग्रीटिंग कार्ड, लव लेटर, फोटो आदि को जला ले. उसके नंबर, इमेल, चैट, इत्यादि  डिलीट कर दे

उसकी एक भी याद खुद के पास ना रखे. इससे आपको थोड़ी तकलीफ होगी, लेकिन यह आपको आपकी जिंदगी में आगे बढ़ने में मदद करेगा.

PYAR ME DHOKHA MILE TO KYA KARE

प्यार में धोखा मिले तो क्या करना चाहिए PYAR ME DHOKHA MILE TO KYA KARE :
 
अच्छा और पॉजिटिव सोचे

जितना हो सके पॉजिटिव और अच्छा ही सोचे. गलत सोच आपको नफरत से भर देगी. हमेशा यही सोचे की जो इंसान आपकी लाइफ से गया है वह आपके लायक ही नहीं था

उसे अपने दिल से हटाकर, कुछ अच्छा बनने की सोचे. आपका बदलता व्यवहार उसे अपनी गलती का अहसास करा देगा. अपने Future के बारे में सोचे और अपने अंदर के गुस्से को कम करें

क्योंकि आपकी ख़ुशी में आपके परिवार वालों की ख़ुशी छुपी है. इसलिए अब खुद और अपने परिवार के बारे में सोचे

नशे से दूर रहे

प्यार में धोखा मिलने के बाद अक्सर इंसान नशे का आदि हो जाता है. लेकिन यह आप भी जानते है नशा आपकी सेहत के लिए बहुत ही नुकसानदायक है

जब जाने वाले को फर्क नहीं पड़ा तो आप क्यों खुद नशे का शिकार होकर खुद को नुकसान पहुंचा रहे है. इसलिए खुद को अपनी लिफेमे Busy कर दे और नशे से दूर रहे

परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताएं जो होना था सो हो गया. इसलिए अब पूरानी बातों को भूलकर अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताएं

अपने दोस्तों के साथ घुमने का प्लान बनायें मूवी में जाएँ और उनके साथ क्वालिटी समय बिताएं और दिल खोलकर हंसे और ऐसा सोचे की आप एक बंधन से आजाद हुए है, जिससे आप अपने दुखों से बाहर आ सके

खुद से वादा करें
जब सामने वाला इंसान आपको छोड़ के चला जाता है तो खुद से एक वादा करें की आप कभी उसकी जीवन में वापिस नहीं जायेंगे और ना ही उसे अपनी जीवन में वापिस आने देंगे

बीती बातों को भूलकर आगे बढ़ेंगे. परिवार और खुद का सोचेंगे. यह मान ले की वो बेवफा है और बेवफा ही रहेंगे. खुद को हमेशा यकीन दिलाते रहे की में इस दर्द से एक दिन बाहर निकल जाऊंगा

READ MORE