वेबसाइट कैसे बनाये हिंदी में फ्री जानकारी

Free Website Kaise Banaye In Hindi 2021 : एक वेबसाइट बनाना बहुत आसान है फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये जानकारी इन हिंदी website meaning in hindi

    Free website kaise banaye in hindi 2021 : एक वेबसाइट बनाना बहुत आसान है फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये जानकारी इन हिंदी वेबसाइट फ्री से लेकर इन्वेस्टमेंट करके बनाया जा सकता है अगर आप वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाते है तो आपको पैसे होस्टिंग के लिए खर्च करना पड़ता है वही ब्लॉगर पर फ्री वेबसाइट बनाया जा सकता है लेकिन आपको अपना कस्टम डोमेन ब्लॉगर पर लगाना है तो एक हजार के आसपास लगाकर वेबसाइट को प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते है
    वेबसाइट बनाने से पहले आपको सोचना है आप कैसी वेबसाइट बनाना चाहते है अगर आप न्यूज़ खबर जानकारी की वेबसाइट बनाते है तो आपको ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाना चाहिए लेकिन आपको ई कामर्स वेबसाइट बनाना है तो फिर आपको वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाना चाहिए 

    बहुत से लोग वेब डिजाइनर से वेबसाइट बनवाते है और धोखा खाते है क्योकि उन्हें पता ही नहीं होता है वेबसाइट के बारे में तो ऐसे आप किसी से वेबसाइट न बनवाये पहले खुद सीखे और जब आपको थोडा बहुत वेबसाइट के बारे में ज्ञान हो जाए तो आप किसी से वेबसाइट बनवा सकते है जिससे आपको कोई ठग नहीं पायेगा और आप अपनी वेबसाइट को चलाना भी जान पायेंगे

    वेबसाइट बनने के बाद कैसे चलाना है सबसे पहले आपको यह सीखना चाहिए इसके लिए आप एक फ्री वेबसाइट ब्लॉगर पर बना सकते है ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाकर आप थोड़ा HTML और CSS का ज्ञान हासिल बहुत आसानी से गूगल से सिख सकते है


    Free Website Kaise Banaye In Hindi 2021

    ब्वैलॉगर वेबसाइट की तरह दिखने वाला चिट्ठा का माध्यम है जहां पर लोग अपने विचार, अपने आइडिया और देश दुनिया की बाते लोगो तक पहुचाने के लिए एक blog पर जानकारी लिखते है. एक ब्लॉग पर लेख लिखने वाला ब्लॉगर के नाम से जाना जाता है. आज के समय मे वेबसाइट लोगो के बीच मे बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है क्योकि वेबसाइट आज के समय मे ऑनलाइन पैसे कमाने का माध्यम भी है

    वेबसाइट कैसे बनाये हिंदी में फ्री जानकारी

    अगर आप फ्री में वेबसाइट बनाने की सोच रहे है तो सीखे वेबसाइट कैसे बनाये हिंदी में फ्री जानकारी निम्नवत है :
    • फ्री वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको ब्लॉगर डॉट कॉम पर जाना होता है क्लिक से जाए
    • अब आपको एक जीमेल आईडी की जरुरत है अगर आपके पास पहले से जीमेल आईडी है तो सीधे वेबसाइट बनाने के लिए ब्लॉगर को लॉग इन करे
    • अब आपको इमेज में जैसा दिखाया जा रहा है न्यू ब्लॉग बनाने का आप्शन उस पर क्लिक कर देना होता है
    • अब आपको वेबसाइट बनाने के लिए कुछ जानकारी भरने की जरुरत है जो नीचे बताया गया है
    Website Kaise Banaye
    • वेबसाइट बनाने के लिए अब आपको ब्लॉगर डॉट कॉम में निम्नवत जानकारी देनी है
    • वेबसाइट टाइटल : आप अपने वेबसाइट का जो नाम रखना चाहते है इस आप्शन में आपको वह लिख देना होता है मेरे वेबसाइट का नाम इन हिंदी लाइव डॉट कॉम है लेकिन आपको ब्लागस्पाट लगाना होगा उदाहरण - INHINDILIVE.BLOGSPOT.COM सभी वर्ड स्माल होने चाहिए
    • वेबसाइट एड्रेस :  मेरे वेबसाइट का नाम इन हिंदी लाइव डॉट कॉम है लेकिन आपको ब्लागस्पाट लगाना होगा उदाहरण : INHINDILIVE.BLOGSPOT.COM सभी वर्ड स्माल होने चाहिए
    • वेबसाइट थीम :  इस आप्शन में केवल आपको एक थीम का चुनाव करना होता है जो थीम आप चुनते है उसकी डिजाइन अनुसार आपकी वेबसाइट लोगो को दिखाई देती है

    फ्री वेबसाइट बनाये और पैसे कमाये

    वेबसाइट बनाकर पैसा कमाने के तरीका बहुत है इसकी जानकारी आपको हमने पहले ही दिया है लेकिन पैसा कमाने के लिए आपको पहले अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना होगा और ट्रैफिक लाने के लिए आपको आर्टिकल या पोस्ट लिखने की जरुरत है तो आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर पहली पोस्ट कैसे लिखे जाने
    • वेबसाइट बनने के बाद आपको नीचे इमेज की तरह न्यू पोस्ट लिखा हुआ आप्शन मिलेगा तो वहा क्लिक करे
    free blog website kaise banaye
    • अब आपके नीचे इमेज की तरह एक बॉक्स खुला हुआ मिलेगा जहाँ पर आप अपने पोस्ट के टाइटल और पोस्ट दोनों दिख सकते है एक बार सब कुछ लिखने के बाद पब्लिश कर दे
    • इस तरह से आप वेबसाइट पर अपनी पहली पोस्ट करे
    free blog website kaise banaye

    वेबसाइट बनाने के फायदे : वेबसाइट बनाकर आपको क्या फायदा होगा यह भी आपको हम बताना चाहेंगे :
    • आप अपनी वेबसाइट से घर बैठे पैसा कमा सकते है यहा क्लिक करके जानिए कैसे !
    • आप अपनी प्रोब्लम पूरी दुनिया से शेयर कर सकते है.
    • आप के पास कोई ऐसी जानकारी है जिसे आप दुनिया के लोगों से शेयर करना चाहते है तो बहूत ही आसानी से शेयर कर सकते है

    👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे

    Iklan Atas Artikel

    Iklan Tengah Artikel 1

    Iklan Tengah Artikel 2

    Iklan Bawah Artikel