कोहनी का कालापन कैसे दूर करे

कोहनी का कालापन कैसे दूर करे: अक्सर लोग पूछते है कोहनी का कालापन कैसे हटाये ऐसे में जाने कोहनी का कालापन करने के उपाय नुस्खे दवा इन हिंदी

    कोहनी का कालापन कैसे दूर करे: अक्सर लोग पूछते है कोहनी का कालापन कैसे हटाये ऐसे में जाने कोहनी का कालापन करने के उपाय नुस्खे दवा इन हिंदी

    गर्मी के मौसम हल्के और स्लीवलेस कपड़े पहनने ज्यादा पसंद करते है | बाहरी वातावरण और सनबर्न के कारण कोहनिया काली होना शुरू हो जाती है कालापन से आपके पर्सनलटी पर भी फर्क पड़ता है | कोहनियों पर जमे डेड स्किन को साफ़ न किया जाए तो इनको बाद मे साफ करना मुश्किल हो जाता है | कई बार पार्टी या ऑफिस मे स्लीवलेस कपड़े पहनने पर दूसरों के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है | तो आइये जाने कोहनी कालापन को दूर करने के घरेलू उपाए जो बेहद करगार साबित होते है.

    kohni ka kalapan kaise dur kare

    कोहनी का कालापन कैसे दूर करे जानकारी

    कोहनी का कालापन दूर करने के लिए आपको निम्नलिखित नियम का पालन करना चाहिए इससे कोहनी का कालापन दूर होता है :

    जरूरी समान -
    • 2 टेबलस्पून शहद
    • 1 टिस्पून आलिव ऑइल
    • 1/2 नींबू का रस
    • 1 टिस्पून  बेकिंग सोडा
    इस्तेमाल का तरीका -
    • सारी सामिग्री को एक कटोरी मे डाल कर मिक्स कर ले फिर इसे घुटने और कोहनियों पर लगाए |
    • इस मिश्रण को रात को सोने से पहले लगाए और रात भर लगा ही रहने दे |
    • कोहनियों और घुटनो को काटन के कपड़े से साथ कवर कर ले |
    • सुबह मे इसे गुनगुने पानी के साथ साफ कारले | जब साफ कर ले तो इस पर नारियल का तेल लगा ले |
    • इस प्रक्रिया को महीने मे 3 बार दौहराए 

    तो तरीका कोहनी का कालपन दूर करने का बेहद कारागार है | इस तरह घरेलू तरीके से आप अपने कोहनी कालापन और साथ मे घुटने का कलापन दूर कर सकते है |

    👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे

    Iklan Atas Artikel

    Iklan Tengah Artikel 1

    Iklan Tengah Artikel 2

    Iklan Bawah Artikel