धनी बनने के चमत्कारी और सरल उपाय टोटके मंत्र
dhani banne ke upay mantra - धनी बनने का सपना हर कोई देखता है लेकिन धनी बनने के चमत्कारी और सरल उपाय टोटके मंत्र क्या आप जानते है
धन की कमी बहुत बड़ी समस्या मान सकते है क्योकि धन न होने पर इंसान के पास कई तरह की परेशानीया आ जाती है तो अगर पैसे की कमी है और आप अपनी जरूरत को पूरा नहीं कर पा रहे है | फिर आपको मेहनत करनी होगी उसके साथ ही मंत्रो का भी उच्चारण करना होगा जिससे आपकी परेशानीया कम होती जाएगी और आप जल्दी एक ही अपने आप एक अमीर इंसान के रूप देख पाएंगे
धनी बनने के चमत्कारी और सरल उपाय टोटके मंत्र
अगर धनी या धनवान बनना चाहते है तो धनी बनने के चमत्कारी और सरल उपाय टोटके मंत्र निम्नवत है :
- श्री कृष्ण मंत्र का जाप करे और बने अमीर धनवान, शास्त्रो मे श्री कृष्ण मंत्र के अद्भुत चमत्कार बताए गए है शास्त्रो मे श्री कृष्ण मंत्र के बारे मे कहा गया है कि इस मंत्र का जाप यदि कोई भिखारी जिसे 2 समय का खाना भी नसीब न होता है और वह इस मंत्र का जाप करे तो उसके लिए ऐसा अवसर अपने आप बन जाएगा जिससे वह गरीबी भरे जीवन से मुक्त हो सकता है मंत्र - “गोवल्लभाय स्वाहा
- अगर किसी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति तंगी मे गुजर रही है और वह इस मंत्र का जाप कर रहा है तो उस व्यक्ति की आर्थिक समस्याए खत्म हो जाएगी और मान्यता के अनुसार इस मंत्र का जाप जैसे ही सवा लाख के पास पहुचता है जाप करने वाले व्यक्ति को चमत्कारी लाभ प्राप्त होता है |
- अगर किसी व्यक्ति की करोड़पति बनने की इच्छा है तो वह व्यक्ति श्री कृष्ण ‘सप्तदशाक्षर महामंत्र’ का उच्चारण कर सकता है | इस मंत्र को करोड़पति बनाने का अचूक मंत्र माना जाता है | धन लाभ से लेकर धनवान बनाने मे यह मंत्र इतना शक्तिशाली माना जाता है कि इस मंत्र का जाप करने वाला व्यक्ति करोड़पति बन सकता है | इस मंत्र के जाप करने के बारे कहा जाता है कि कम से कम 5 लाख बार जाप करना होगा तभी फायदा होगा अन्यथा कोई फायदा नहीं होगा ऐसा शास्त्रो मे कहा गया है | मंत्र - “ ऊं श्रीं नमः श्रीकृष्णाय परिपूर्णतमाय स्वाहा
- शिव मंत्र का करे प्रतिदिन 1008 बार जाप और पाए कर्ज से मुक्ति | अगर किसी व्यक्ति पर ऋण अधिक हो गया है तो वह व्यक्ति नियमित शिव मंत्र का जाप कर सकता है | ऐसा करने वाले व्यक्ति को ऋण से मुक्ति मिल जाएगी | इस मंत्र का उच्चारण करने वाले व्यक्ति की राह मे आने वाली वह सभी बधाए दूर हो जाती हा जो धन प्राप्ति या धनवान बनने मे आ रही हो | मंत्र “ॐ नम: शिवाय श्रीं प्रसादयति स्वाहा”
👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे