मसाला बॉन्ड क्या होता है MASALA BOND KYA HOTA HAI
मसाला बॉन्ड क्या होता है MASALA BOND KYA HOTA HAI मसाला बॉन्ड क्या है मसाला bond masala bond masala bond upsc masala bond meaning masala bond in hindi
MASALA BOND KYA HOTA HAI : आपने कभी मसाला बॉन्ड का नाम तो सूना ही होगा लेकिन क्या आप जानते है मसाला बॉन्ड क्या होता है अगर नहीं तो जाने मसाला बॉन्ड के बारे में जानकरी

भारतीय कंपनियों को विदेशों से पूंजी जुटाने के लिए कई तरह के साधनों की अनुमति भारत सरकार और रिजर्व बैंक से मिली हुई है, उन्हीं साधनों में से एक है मसाला बॉन्ड। कंपनियां विदेशो में मसाला बॉन्ड बेचकर जरूरत की पूंजी जुटाती हैं ।

मसाला बॉन्ड क्या होता है MASALA BOND
मसाला बॉन्ड क्या होता है MASALA BOND KYA HOTA HAI : विदेशो से पूंजी जुटाने के लिए रुपए मे जारी किया जाने वाला बॉन्ड मसाला बॉन्ड कहलाता है मसाला बॉन्ड एक तरह का कॉर्पोरेट बैंक होता है जो अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे जारी किए जाते है
मसाला बॉन्ड MASALA BOND
- आरबीआई द्वारा अप्रैल 2016 मे जारी सफाई के मुताबिक
- ऐसे कॉर्पोरेट बॉन्ड मे विदेशी निवेशको की कुल निवेश सीम
- $51 अरब यानि रुपए के लिहाज से रु. 2,44,323 करोड़ होगी .
- मसाला बॉन्ड विदेशी एक्सचेजों पर सूचीबध्य भी किए जाते है .
- 2015 मे वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मसाला बॉन्ड बेचने की अनुमति दी थी ।
- 2015 मे एचडीएफ़सी एंव एनटीपीसी ने मसाला बॉन्ड बेचने की योजना रद्द कर दी थी
- क्योकि निवेशक अधिक प्रीमियम की मांग कर रहे थे |
- मसाला बॉन्ड के जरिये इसे जारी करने वाला विनियम दर मे
- उतार चढ़ाव से अपने आपको अलग रख पाता है क्योकि इसका भुगतान रूपाए मे होता है |
- मसाला बॉन्ड के निवेशको को विनियम दर मे होने वाले उतार चढ़ाव का जोखिम लेना होता है |
भारतीय कंपनियों को विदेशों से पूंजी जुटाने के लिए कई तरह के साधनों की अनुमति भारत सरकार और रिजर्व बैंक से मिली हुई है, उन्हीं साधनों में से एक है मसाला बॉन्ड। कंपनियां विदेशो में मसाला बॉन्ड बेचकर जरूरत की पूंजी जुटाती हैं ।
MASALA BOND KYA HOTA HAI
मसाला बॉन्ड क्या होता है MASALA BOND KYA HOTA HAI :
मसाला बॉन्ड - 19वी सदी की शुरुवात मे भारतीय अर्थव्ययस्था मे वैश्विक आय की भागीदारी लगभग 24% थी | इसी कारण उस समय समुन्द्रो मार्गो को मिटाकर नए नए मार्गो की तलाश हुई | यह एक ऐसा समय था जब मसाला बहुत ही प्रसिद्ध हुआ करता था
इसी तरह से उस समय के व्यापारीयो ने बहुत ही अधिक धन कमाया जिससे बड़े बड़े व्यापारिक घराने स्थापित किए | समय के साथ मसाले के कारण देश की जो साख बनी थी वह फीकी पड़ती गई, नतीजा अन्य देशो के मुक़ाबले हमारे देश की अर्थव्ययस्था कमजोर हो गई
अब समय फिर वापस आ रहा है जो मसालो के विकाश की क्रान्ति बनी हुई है और इस क्रान्ति को "मसाला बॉन्ड" के नाम से जाना जा रहा है |
READ MORE