टर्नओवर का मतलब क्या होता है | Turnover Meaning in Hindi ?
सबसे पहले आपको बता दे टर्नओवर का अलग अलग क्षेत्री मे अलग अलग मतलब होता है -
- बिज़नस के क्षेत्र मे कुल बिक्री का टर्नओवर किया जाता है .
- HR मैनेजमेंट के सन्दर्भ में टर्नओवर का मतलब है, एक टाइम पीरियड में कितने employee ने जॉब छोड़ा और उनके बदले कितने लोगो को जॉब पे रखा गया,इसे employee turn over rate कहा जाता है
- मतलब total cost/total profit = टर्नओवर होता है
- बिज़नस टर्नओवर का मतलब - किसी कम्पनी या बिजनसमैन द्वारा एक फिक्स समय [ यह सालाना होता है ] के दौरान कुल कितनी बिक्री हुई है | इस पूरे बिक्री की पूरा मूल्य कितना है. टर्नओवर को टोटल सेल एंव ग्रास सेल के नाम से भी जाना जाता है और इसका समय फिक्स होता है.
टर्नओवर निकालने का कारण
किसी भी कम्पनी का टर्नओवर वार्षिक देखा जाता है और इस टर्नओवर को निकालने का मुख्य कारण आय मे लाभ का प्रतिशत निकालना होता है | टर्नओवर से व्यापरी को पता चलता है हर साल के मुक़ाबले इस साल उसकी कमाई मे कितना प्रतिशत का लाभ प्राप्त हुआ है या कितने प्रतिशत की हानी .