करेले के जूस पीने के क्या-क्या फायदे हैं Karele Ka Juice Benefits

करेले के जूस पीने के क्या-क्या फायदे हैं Karele Ka Juice Peene Ke Fayde Benefits करेले का जूस कितने दिन पीना चाहिए करेला जूस के फायदे और नुकसान

करेले के जूस पीने के क्या-क्या फायदे हैं :  करेला अपने गुणों के कारण जाना जाता है वही बहुत से लोग करेले के जूस पीने के फायदे और नुकसान इन हिंदी में खोज रहे है ऐसे में करेला का जूस पिने के फायदे और नुकसान की जानकारी दे रहे.

करेले के जूस पीने के क्या-क्या फायदे हैं Karele Ka Juice Peene Ke Fayde

करेला में बहुत से औषधीय गुण होते है लेकिन इसका स्वाद वही कड़वा होता है इसलिए कुछ लोग करेला का नाम सुनकर मुह बनाने लग जाते है इसलिए करेला का जूस पीना सबके बस की बात नहीं लेकिन स्वास्थ जब ठीक न हो तो लोग जहर भी पी सकते है

ऐसे में स्वस्थ रहने के लिए हर दिन एक गिलास करेला का जूस पीना चाहिए. इसके आपको बहुत सारे फायदे मिलेंगे

करेला का जूस अगर आप रोजाना अपने आहार के रूप में ले रहे है तो आपको बहुत सारे फायदे देखने को मिलते है तो आगे जाने करेला जूस पीने के फायदे हिंदी में

करेले के जूस पीने के क्या-क्या फायदे हैं

करेले के जूस पीने के क्या-क्या फायदे हैं Karele Ka Juice Peene Ke Fayde : अगर किसी को पेट की समस्या है तो करेला का जूस जरुर ऐसे व्यक्ति को लेना चाहिए क्योकि -
  • करेला का जूस पाचन शक्ति को मजबूत करता है
  • और बदहजमी की शिकायत आपकी ख़त्म कर देगा
  • आँखों की समस्या का इलाज है करेला जूस
  • अगर आपको आँखों से जुडी समस्या है तो आपको करेला जूस पीना चाहिए
  • क्योकि करेला में मौजूद - विटामिन सी, एंटी ओक्सिडेंट, Oxidative Stress इत्यादि
  • आँखों की समस्या से निजात देने में कारगर है
  • अक्सर युवक युवतिया को जवानी के समय में पिम्पल्स, मुहांसे की समस्या से गुजरना पड़ता है
  • ऐसे में करेले का जूस आपके लिए वरदान है
  • मुहासे की समस्या को करेला जूस बहुत ही आसानी से खत्म कर देता है
  • इसके लिए आप करेले के जूस को नुम्बू के रस के साथ रोजाना सुबह में ले सकते है
  • इससे आपको काफी फायदा देखने को मिलेगा
  • वजन बढ़ने की समस्या से निजात पाना है तो करेले को निम्बू रस के साथ मिलाकर पिए
  • यह शरीर को मोटा होने से रोकता है इसमें मौजूद मेटाबोलिज्म से फायदा मिलता है

Karele Ka Juice Peene Ke Fayde

  • Karele Ka Juice Peene Ke Fayde :
  • बालो में रुसी की समस्या से निजात पाना है
  • करेले और जीरा एक साथ मिलाए
  • और इस मिश्रण को बालो में लगाये और 20 मिनट लगा रहने दे
  • बाद में आप बालो को शेम्पू से धो दे
  • दो से तीन हफ्ते में बालो की रुसी से छुटकारा मिल जाएगा
  • करेला का जूस अगर कोई रोजाना सेवन करता है
  • तो घातक बिमारी केंसर होने से आसानी से बच सकता है
  • क्योकि करेले के जूस ऐसी कोशिकाओ को बहुत आसानी से नष्ट कर देता है
  • मधुमेह यानी सुगर मरीज को डॉक्टर भी सलाह देते है की करेले का जूस पीओ
  • क्योकि सुगर मरीज को इससे काफी लाभ मिलता है
  • खून दान महा दान है क्योकि इससे दुसरो को लाभ होता है और खून भी साफ़ हो जाता है
  • लेकिन खून साफ़ करने के लिए आप करेले जूस को सेवन कर सकते है
  • इतने सारे फायदे होने के बावजूद भी लोग करेला का जूस पीना नहीं पसंद करते है
  • अगर जानकरी अच्छी लगे तो दूर तक शेयर करे और करेले के फायदे सबको बताये
  • करेला का सेवन नुकसान कुछ भी नहीं केवल फायदा ही देगा
READ MORE