मलेरिया के लक्षण उपचार और बचाव के उपाय
मलेरिया के लक्षण उपचार और बचाव के उपाय मलेरिया के उपचार ब्रेन मलेरिया के लक्षण टाइफाइड मलेरिया के लक्षण बच्चों में मलेरिया के लक्षण मलेरिया के कारण
malaria ke lakshan upchar मलेरिया एक संक्रामक रोग है मलेरिया रोग प्रोटोजोआ परजीवी द्वारा फैलता है आगे जाने मलेरिया के लक्षण उपचार और बचाव के उपाय.
मलेरिया के लक्षण
- तेज बुखार
- अधिक पसीना
- सिरदर्द
- मतली
- उल्टी
- दस्त
- एनीमिया
मलेरिया के उपचार उपाय कैसे करे ?
मलेरिया रोग एनाफिलीज़ मच्छर के काटने से होता है और मच्छर मनुष्य पर सुबह या अंधेरा होते वक्त हमला करते है | ऐसे मे एनाफिलीज़ मच्छर के काटने से बचने के लिए आप मच्छरदानी को प्रयोग मे लेकर बच सकते है साथ ही आप अपने बदन को ढके रहे और सोते कमरे मे सोने के स्थान पर मच्छर भगाने वाले दवाइयो का प्रयोग करे |
जब भी किसी व्यक्ति को मलेरिया के लक्षण दिखाई दे उसे तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टर से मिलना चाहिए और प्राथमिक उपचार करना चाहिए
आज के समय मे मच्छर भगाने या मारने वाले किटनाशक का असर मच्छरो पर नहीं हो रहा है ऐसे मे आपको चाहिए की मच्छरदानी लगा कर सोना
मलेरिया रोजीआई को अधिक मात्रा मे पानी पीना चाहिए साथ ही अन्य भी तरल पदार्थ भी | अगर बुखार आ रहा है तो पैरासीटामाल जैसी दवाओ को प्रयोग मे ले सकते है और साथ मे बुखार उतारने के लिए स्पंजिंग भी कर सकते है
👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे